Osho Biopic Release Date: 6 मार्च को आ रही है ओशो पर बेस्ड फिल्म ! जानिए किस अभिनेता ने निभाया किरदार

आचार्य रजनीश यानि की ओशो की बायोपिक आने वाली है जिसका नाम 'सीक्रेट्स ऑफ लव' है जिसे आने वाले 6 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की तैयारी हो चुकी है।

Osho Biopic Release Date: 6 मार्च को आ रही है ओशो पर बेस्ड फिल्म ! जानिए किस अभिनेता ने निभाया किरदार

Osho Biopic Release Date: इन दिनों बायोपिक फिल्मों का ट्रेंड जारी है तो वहीं पर दूसरी तरफ कई धर्मगुरूओं पर फिल्में बन चुकी है। इस चेन में ही आचार्य रजनीश यानि की ओशो की बायोपिक आने वाली है जिसका नाम 'सीक्रेट्स ऑफ लव' है जिसे आने वाले 6 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की तैयारी हो चुकी है।

एक्टर रविकिशन निभाएगे ओशो की भूमिका 

आपको बताते चलें कि, सीक्रेट्स ऑफ लव फिल्म एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगी। जहां पर ओशो के किरदार में भोजपुरी एक्टर रविकिशन भूमिका निभाएगें। वहीं पर इस फिल्म को रितेश एस कुमार ने डायरेक्ट किया है। वहीं पर ओशो की बायोपिक में उनके बचपन से लेकर पूरी जर्नी दिखाई जाएगी. अमेरिका में ओशो के साथ जो कुछ भी हुआ, सबकुछ फिल्म में बयां किया जाएगा. इसके साथ ओशो की सबसे पॉपुलर स्पीच 'संभोग से समाधि' को भी फिल्म में लिया गया है।

जानें कैसे बनी फिल्म

फिल्म को लेकर बात करें तो, यह ओशो पर बेस्ड बायोपिक है जिसमें रितेश एस कुमार ने ओशो बायोपिक को लेकर बात की थी. उन्होंने बताया, 'सीक्रेट्स ऑफ लव से पहले ओशो पर रिवेलियस फ्लॉवर फिल्म बनाई गई थी, लेकिन उसमें सिर्फ उनके आध्यात्म पर ज्यादा फोकस किया गया था. हमने अपनी फिल्म ओशो के पूरे जीवन दिखाने की कोशिश की है. इसके लिए हमारी टीम ने बकायदा काफी समय तक रिसर्च की है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article