हाइलाइट्स
-
10 मार्च, 2024 को होगा ऑस्कर अकादमी पुरस्कार
-
कॉमेडियन जिमी किमेल चौथी बार शो की करेंगे मेजबानी
-
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं समारोह
Oscars 2024: फिल्मी दुनिया की साल की सबसे प्रतीक्षित अवॉर्ड नाइट को अब कुछ ही दिन बाकी है. ऑस्कर अकादमी पुरस्कार 10 मार्च 2024 को होने जा रहा है. कॉमेडियन जिमी किमेल चौथी बार शो की मेजबानी करेंगे. ऑस्कर के दिन जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे नामित सितारों की सांसें बढ़ रही होंगी.
संबंधित खबर: Bollywood News: हिंदू नाम अपनाने वाले इन मुस्लिम सितारों को पहचानते हैं आप?
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं समारोह
यह रेड कार्पेट समारोह और पुरस्कार वितरण अमेरिका में रविवार रात को होगा. अब भारत और अमेरिका के समय में तो काफी अंतर है तो इसे कब और कहां देख सकते हैं यह हम आपको बताते हैं. ऑस्कर लॉस एंजिल्स कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में प्रस्तुत होगा.
भारतीय दर्शक इस ऑस्कर समारोह को सोमवार यानी 11 मार्च को सुबह 4 बजे से डिज्नी+हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर लाइव देख सकते हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट ने मंगलवार को इस साल ऑस्कर-नामांकित अधिकांश फिल्मों की एक रील शेयर कर लिखा कि ‘अपना नाश्ता लें और सितारों से भरे दिन का आनंद लें!
‘ऑस्कर 2024 (Oscars 2024) 11 मार्च को डिज्नी+हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिये दिखाया जाएगा. आइए शो शुरू करें’ रील ने कई नॉमिनेटेड फिल्मों के क्लिप प्रस्तुत किए, जिनमें ‘ओपेनहाइमर’, ‘किलर्स ऑफ द फ्लावर मून’, ‘बार्बी’, ‘मेस्ट्रो’, ‘पुअर थिंग्स’ और ‘अमेरिकन फिक्शन’ शामिल हैं
कब हुई थी ऑस्कर अवॉर्ड्स की शुरुआत?
ऑस्कर अवॉर्ड्स की शुरुआत साल 1927 में की गई थी. जिसे मोशन पिक्चर्स इंडस्ट्री के 36 लोगों ने मिलकर शुरू की थी. MGM स्टूडियो के हेड लुइस बी मेयर, फ्रेड निबलो, कॉनरेड नागेल और फीड बीटसोन ने मिलकर एक संगठन बनाने का प्लान बनाया था. 11 जनवरी 1927 को इसको अमलीजामा पहनाने के लिए लॉस एंजिल्स के एंबेसेडर होटल में डिनर पार्टी आयोजित की गई. इस पार्टी में सभी 36 लोगों ने हिस्सा लिया.
बता दें कि उस डिनर पार्टी में कई दिग्गजों ने शिरकत की थी. जिनमें डॉग्लकस फेयरबैंक्सर, जॉर्ज कोहेन, केडरिक गिब्बांस, मेरी पिकफोर्ड, सेसिल, जेस्सेह लस्कीय और इरविंग थालबर्ग बी जैसे लोग शामिल हुए. फिर मार्च 1927 में डॉग्लास फेयरबैंक्स की अगुवाई में संगठन का चुनाव हुआ और एकेडमी को पहले एक एनजीओ के तौर पर अनुमति मिली.
साल 1929 में पहली बार ऑस्कर समारोह हुआ था. साल 1929 में ही 16 मई को हॉलीवुड रूजवेल्टू होटल के ब्लॉसम रूम में डिनर का आयोजन किया गया. जिसमें 270 लोगों ने शिरकत की. इस आयोजन में शामिल होने के लिए 5 डॉलर का टिकट लगाया गया था. इस समारोह में साल 1927-28 में बनी फिल्मों के लिए अवॉर्ड दिया गया था. पहली बार 15 लोगों को अवॉर्ड दिया गया था.