Shae Gill On Pasoori Remake: ट्रोलिंग पर ओरिजनल गाने की सिंगर शे गिल ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बड़ी बात

हाल ही में सत्यप्रेम की कथा में पसूरी नु गाने के रीमेक पर जमकर ट्रोलिंग हो रही है। इस पर ही चुप्पी तोड़ते हुए ओरिजिनल गाने की पाकिस्तानी सिंगर शे गिल का बयान सामने आया है।

Shae Gill On Pasoori Remake: ट्रोलिंग पर ओरिजनल गाने की सिंगर शे गिल ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बड़ी बात

Shae Gill On Pasoori Remake: बॉलीवुड जगत में अपकमिंग फिल्में और नए गानों का सिलसिला जहां पर जारी रहता है वहीं पर हाल ही में सत्यप्रेम की कथा में पसूरी नु गाने के रीमेक पर जमकर ट्रोलिंग हो रही है। इस पर ही चुप्पी तोड़ते हुए ओरिजिनल गाने की पाकिस्तानी सिंगर शे गिल का बयान सामने आया है।

जानिए क्या बोली पाकिस्तानी सिंगर शे गिल

यहां पर ट्रोलिंग पर पाकिस्तानी सिंगर शे गिल ने ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब देते हुए कहा कि, इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में ,, "गाने को लेकर जो लोग सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग कर रहे हैं, वो बिल्कुल सही नहीं है..अगर आप लोगों को ये गाना पसंद नहीं है तो आप इसे मत सुनिए. घर में बुराई करना फिर भी चल जाता है लेकिन पब्लिक प्लेटफॉर्म पर किसी की फजीहत करना अच्छी बात नहीं है..तो प्लीज ऐसा मत करिए.." “मुझे इस गाने के बारे में काफी सवाल मिल रहे हैं कि क्या ये मेरा फैसला था...तो मैं आपको बता दूं कि दोस्तों गाना मेरे पास नहीं है और ना ही ये मेरा अधिकार हैं, इसलिए मैंने इसको बिल्कुल भी नहीं बेचा है..मुझे तो खुद गाने के रीमेक के बारे में आप लोगों के जरिए पता चल रहा है.” 

[video width="480" height="724" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/06/C_S9K0OGJ0MK0naC.mp4"][/video]

आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म

आपको बताते चलें कि, आज 29 जून को सिनेमाघरों में ‘सत्यप्रेम की कथा’ रिलीज हो गई है, जिसमें कार्तिक और कियारा की जोड़ी नजर आएगी। ये फिल्म साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और समीर विदवान्स द्वारा निर्देशित है. फिल्म में  ‘भूल भुलैया 2’ के बाद एक बार फिर कार्तिक और कियारा की जोड़ी देखने को मिलेगी. फिल्म गजराज राव और सुप्रिया पाठक जैसे दिग्ग्ज एक्टर भी हैं.

पढ़ें ये खबर भी-

Ujjain Mahakal: बाबा महाकाल का जलाभिषेक करने वाला कोटितीर्थ का पानी हुआ काला, जिम्मेदार झाड़ रहे पल्ला

Indian Air Force Maneuvers: 12 देशों की वायु सेनाएं लेगी युद्धाभ्यास में भाग, जानिए बड़ी खबर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article