MP News: ओरिएंटल इंस्टीट्यूट में ओरिएंटेशन प्रोग्राम, सूर्यवंशी ने कहा- शिक्षा भविष्य उज्ज्वल बनाने का सशक्त माध्यम

MP News: ओरिएंटल इंस्टीट्यूट में ओरिएंटेशन प्रोग्राम, सूर्यवंशी ने कहा- शिक्षा भविष्य उज्ज्वल बनाने का सशक्त माध्यम

MP News

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ओरिएंटल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने इंस्टीट्यूट के छात्रों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों से कहा कि शिक्षा केवल सार्टिफिकेट लेने का माध्यम नहीं है, बल्कि आपके भविष्य को उज्ज्वल बनाने का सशक्त माध्यम (MP News) है।

'शिक्षा की उपयोगिता पर डाला प्रकाश'

publive-image

नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी शनिवार को पटेल नगर रायसेन रोड स्थित ओरिएंटल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने छात्रों को शिक्षा की उपयोगिता और महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, शिक्षा किसी व्यवस्था और संपन्नता की मोहताज नहीं (MP News) है।

शिक्षा से सारे काम सरल हो जाएंगे: सूर्यवंशी

publive-image

सूर्यवंशी ने कहा, छात्र के लिए विद्या अध्ययन सबसे सरल काम है। यदि यह काम आपने आसानी से कर लिया तो जीवन के सारे काम आपके लिए सरल हो जाएंगे। आपका जीवन उज्ज्वल, सुरक्षित और सुव्यवस्थित हो जाएगा। उहोंने कहा, शिक्षा केवल सार्टिफिकेट (प्रमाणपत्र) लेने का माध्यम नहीं है बल्कि आपके भविष्य को उज्ज्वल बनाने का सशक्त माध्यम (MP News) है। ओरिएंटेशन कार्यक्रम में मेजबान ओरिएंटल ग्रुप के प्रवीण ठकराल, प्रशांत कुमार, डॉ. राजेश शुक्ला सहित टीचर्स एवं बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: MP Government Job: MP में मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए नौकरी का मौका, CM मोहन बोले- अस्पतालों में भरे जाएंगे 46451 नए पद

ये भी पढ़ें: Atishi Marlena: दिल्ली की नई CM आतिशी की प्रॉपर्टी-पति से लेकर वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article