Oriental Group of Institutes : राजधानी भोपाल के ओरिएंटल कॉलेज में शनिवार को गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। गरबा महोत्सव में कॉलेज स्टूडेंट्स ने गुजराती व राजस्थानी गानों पर नृत्य किया। महोत्सव को लेकर ओरिएंट ग्रुप के चैयरमेन प्रवीण ठकराल, मुख्य अतिथि शरबानी बनर्जी अनुभवी पत्रकार, ओरिएंटल कॉलेज ऑट टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर अमिता माहोर ने सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर कॉलेज के छात्रों ने ग्रुप बनाकर गरबे की मनमोहक प्रस्तुति दी।
गरबा महोत्सव के दौरान महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाओं एवं अनेकों छात्राओं ने भाग लेकर माँ दुर्गा का आर्शीवाद प्राप्त किया। इस अवसर पर ओरिएंटल कॉलेज के चेयरमेन प्रवीण ठकराल ने नवरात्रि महोत्सव की महत्ता को बताते हुए अपने विचार प्रस्तुत किये एवं माँ दुर्गा से सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओं एवं छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य हेतु प्रार्थना की। वही अनुभवी पत्रकार श्रबानी बनर्जी ने इस मौके पर गरबा आयोजन की सराहना की और महाविद्यालय परिवार को नवदुर्गा उत्सव की शुभकामनाएं दी। कार्याक्रम के दौरान छात्र-छात्राएं गरबे के परिधान में थें। छात्रों द्वारा महाविद्यालय परिसर में ग्रुप बनाकर गरबा नृत्य की प्रस्तुति दी।