MP Guest Teacher News: मध्य प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि विद्वानों की नियुक्ति के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने कैलेंडर जारी कर दिया है। पहले से कार्यरत अतिथि विद्वान (MP Guest Teacher News) जिन्हें अपना कॉलेज बदलना है और ऐसे नये आवेदन जिनका पहले ही वेरीफिकेशन हो चुका है, वे 19 से 24 जनवरी तक च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं।
अतिथि विद्वानों को कॉलेजों का आवंटन 25 जनवरी को किया जाएगा, इसके बाद में संबंधित कॉलेजों में वे ज्वाइन कर सकते हैं। कॉलेज प्राचार्य अतिथि विद्वान (MP Guest Teacher News) की ज्वाइनिंग की जानकारी 25 से 31 जनवरी तक पोर्टल में दर्ज कराएंगे। पहली बार च्वाइस फिलिंग में स्थानांतरण चाहने वाले अतिथि विद्वानों के साथ ही नए आवेदक भी शामिल किए जा रहे हैं।
संबंधित खबर: Refurbished Phones: कहीं प्रीमियम फोन के चक्कर में तो ले लिया रिफर्बिश्ड फोन, ऐसे करें चेक
अतिथि विद्वानों की कैटेगिरी भी समाप्त
उच्च शिक्षा विभाग ने इस बार अतिथि विद्वानों (MP Guest Teacher News) की कैटेगिरी को भी समाप्त कर दिया है। पहले पीएचडी के साथ नेट या सेट की डिग्री होने पर उसे पहली प्राथमिकता पर रखा जाता था।
उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया कैलेंडर, 19 से 31 जनवरी तक चलेगी प्रक्रियाhttps://t.co/vN9W94ZQhF#mpnews #MadhyaPradeshNews #mpTeacherNews pic.twitter.com/QA96Eeyykf
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 17, 2024
पीएचडी या नेट या सेट में से कोई एक डिग्री होने पर संबंधित अतिथि विद्वान की प्राथमिकता द्वितीय होती थी, लेकिन इस बार इन कैटेगिरी को समाप्त कर दिया गया है। यानी सभी अतिथि विद्वान अब एक सी प्राथमिकता में है।
अतिथि विद्वान संघ ने प्रक्रिया पर उठाए सवाल
विभाग की प्रक्रिया पर अतिथि विद्वान संघ (MP Guest Teacher News) ने सवाल उठाए हैं। अतिथि विद्वान महासंघ के मीडिया प्रभारी डॉ. आशीष पांडेय ने कहा कि कार्यरत अतिथि विद्वानों के स्थानांतरण के साथ ही नए आवेदकों की च्वाइस फिलिंग करवाना और लिस्ट एक साथ जारी करना समझ से परे है।
इससे स्थानांतरण का लाभ अतिथि विद्वानों को नहीं मिल पाएगा। अतिथि विद्वान संघ ने दोनो प्रक्रिया अलग-अलग कराने की मांग की है।
ये भी पढ़ें:
Vinita Singh: कैसे विनीता सिंह बनी 550 करोड़ के बिजनिस की मालिक ? जानिए कौन हैं विनीता सिंह ?
Ayodhya Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा रोकने की मांग, हाईकोर्ट में लगाई याचिका