कंटेंटमेंट एरिया में आया ओरछा राम मंदिर, आगामी आदेश तक बंद रहेंगे कपाट

कंटेंटमेंट एरिया में आया ओरछा राम मंदिर, आगामी आदेश तक बंद रहेंगे कपाट

कंटेंटमेंट एरिया में आया ओरछा राम मंदिर, आगामी आदेश तक बंद रहेंगे कपाट

ओरछा: बुंदेलखंड की अयोध्या कहे जाने वाले ओरछा के रामराजा मंदिर में श्रद्धालु अब कुछ दिनों तक दर्शन नहीं कर पाएंगे।  भगवान रामराजा सरकार की नगरी ओरछा भगवान रामराजा मंदिर को कंटेंटमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है। जानकारी मिली थी की मंदिर कर्मचारी का परिवार कोरोना पॉजिटिव होने पर जिला प्रशासन एवं मंदिर प्रवंधन ने फैसला लिया है। वहीं आगामी आदेश तक भगवान रामराजा का मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा।

गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर लगातार बेकाबू होती जा रही है। बीते 24 घंटे में एमपी में कोरोना के 3 हजार 178 नए मरीज सामने आए, और 11 लोगों की इससे मौत हुई। इंदौर में 737, भोपाल में 547, जबलपुर में 224, ग्वालियर में 120, खरगौन में 78, उज्जैन में 94 मरीज मिले। इसके अलावा रतलाम में 77, बैतूल में 63, बड़वानी में 76 केस आए।

वहीं रविवार को राजधानी भोपाल में करीब 25 हजार 255 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना के 21 हजार 335 एक्टिव केस हैं। वायरस से अब तक 3 लाख 6 हजार 851 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article