बड़ा खुलासा: कमलनाथ ने रची थी सिंधिया को हराने की साजिश!

शिवराज सरकार के राज्य मंत्री एवं सिंधिया समर्थक ओपीएस भदौरिया ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बड़ा बयान दिया है। भदौरिया ने दावा करते हुए कहा है कि 2019 लोकसभा चुनावों में कमलनाथ ने अपने आफिस में ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने की साजिश रची थी।
दरअसल, कांग्रेस नेता डॉ गोविन्द सिंह के मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद ग्वालियर चंबल की सियासत गरमा गई है। डॉ गोविन्द सिंह ने ग्वालियर पहुंचे ही मीडिया से कहा था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कभी चुनौती नहीं रहे, जो अपने ही चेले से हार जाये वो हमारे लिए क्या चुनौती होगा। इसके बाद ग्वालियर पहुंचे सिंधिया समर्थक और शिवराज सरकार में राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि डॉ गोविन्द सिंह, सिंधिया के लिए कह रहे हैं अरे उनके लिए तो मैं ही काफी हूँ। मंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि अभी तक कांग्रेस सिंधिया जी से डरी हुई थी लेकिन अब वो भयभीत और घबराहट में है।
श्रीमंत समर्थक मंत्री भदौरिया कह रहे है कि कमलनाथ जी ने श्रीमंत को चुनाव में हरवाया…
तीन साल से क्या मुँह में दही जमा हुआ था..?
आपके श्रीमंत को कहते है कि हमारे परिवार का यहाँ से 300 साल का नाता है…
यही नाता है कि कमलनाथ जी ने भोपाल में बैठकर हरवा दिया..?— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) April 30, 2022
कमलनाथ ने रची थी साजिश?
अपने दौरे के दौरान मंत्री भदौरिया ने कहा कि में आज बता देना चाहता हूं कि सिंधिया को हराने का षड्यंत्र कमल नाथ के ऑफिस में हुआ था, वो ये नहीं चाहते थे कि सिंधिया चुनाव जीते। उन्होंने आगे कहा की मख्यमंत्री भवन से अन्य प्रदेशों के नेताओं को बुलाया गया और ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराया गया। यदि गोविन्द सिंह को हार जीत की चिंता है राहुल गांधी की करें।