हाइलाइट्स
-
पांच साल से लड़ाई लड़ रहे ग्रामीण
-
कांग्रेस ने कराया था निर्माण बंद
-
सरकार बदली तो फिर हुआ शुरू
Baloda Bazar News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार के खजुरी गांव में लगे अनिमेष स्पंज आयरन प्लांट का गांव वालों ने जमकर विरोध किया।
प्लांट के विरोध में लोकसभा चुनाव से पहले ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी थी। इधर बुधवार को फिर से निर्माण शुरू कर दिया गया है।
जिसके बाद ग्रामीणों ने ने कलेक्टर (Baloda Bazar News) को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में ग्रामीणों ने इसके प्लांट के निर्माण को रुकवाने की मांग की है।
वहीं 10 जून तक कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में आंदोलन और चक्का जाम की भी चेतावनी दी है।
बलौदाबाजार जिले के ग्राम खजूरी (Baloda Bazar News) में लगने वाले अनिमेष स्पंज आयरन प्लांट निर्माण पर रोक लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव से पहले भी विरोध किया था। तब ग्रामीणों को प्रशासन ने स्पंज आयरन प्लांट नहीं लगने का आश्वासन दिया था।
फिर से शुरू हुआ निर्माण
ग्रामीणों का कहना है कि अब फिर से प्लांट निर्माण (Baloda Bazar News) का काम चालू हो गया है। पूर्व में इसे बंद कराने की मांग की गई थी।
इसे बंद करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है। वहीं मामले में कार्रवाई नहीं होने पर 10 जून से चक्का जाम करने की भी चेतवानी ग्रामीणों ने दी है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Board Second Chance Exam 2024-25: 10वीं-12वीं में फेल छात्रों को इसी साल पास होने का मौका, बोर्ड नीति से होंगे सफल
पांच-छह सालों से लड़ाई जारी
अनिमेष पॉवर प्लांट के खिलाफ ग्रामीण (Baloda Bazar News) करीब 6-7 सालों से लड़ाई लड़ रहे हैं। 5 साल से कांग्रेस के कार्यकाल में इस प्लांट का निर्माण कार्य बंद था।
अब सरकार बदलते ही फिर निर्माण शुरू हो गया है। अनिमेष स्पंज आयरन प्लांट के विरोध में ग्राम खजुरी, ढाबाडीह, बोईरडीह, केसला, रामदैया, मोहतरा रसेड़ा रसेड़ी पारागांव के ग्रामीणों ने एसपी को भी ज्ञापन दिया है। जिसमें एक्शन नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।