विपक्ष की मंशा है कि किसान बिचौलियों के हाथों में रहे : सिद्धार्थ नाथ सिंह

प्रयागराज, छह जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बुधवार को भगवतपुर में किसान मेले में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान को किसान रहने दो, जाति और धर्म के नाम पर मत बांटो। किसान की उन्नति ही देश की प्रगति है।
किसान मेले को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि मंडी में लगने वाला शुल्क ढाई प्रतिशत से घटाकर एक प्रतिशत कर दिया गया है जिससे किसानों को फायदा होगा। अभी तक किसान मंडी के अंदर नहीं जा पाता था और अपनी फसल बिचौलियों के हाथों बेचने के लिए मजबूर था।
उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में लोग व्यापार के लिए ऑनलाइन खरीद-बिक्री कर सकते हैं, तो किसान क्यों नहीं ऑनलाइन खरीद- बिक्री कर सकता। विपक्ष की मंशा है कि किसान बिचौलियों के हाथों में रहे। स्वामीनाथन कमेटी कांग्रेस ने ही गठित की थी, लेकिन आठ साल तक किसानों के हितों को दबा कर रखा गया, जिससे किसान को उसकी उपज का सही लाभ न मिल सके।
इस मौके पर अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
भाषा राजेंद्र नीरज
नीरज