Oppo Reno 12 Launch: चीन में जल्द ही Oppo Reno 12 सीरिज लॉन्च होने जा रही है. जानकरी के मुताबिक कंपनी ने लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है. फिलहाल कंपनी द्वारा स नयी सीरिज के स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है.
लेकिन कुछ लीक्स से पहले भी इस सीरिज के संभावित स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं. आज हम आपको इस ली Oppo Reno 12 के कुछ संभावित स्पेसिफिकेशन और फीचर बताएंगे.
आपको बता दें इस सीरिज के फ़ोन Reno 11 और Reno 11 Pro के सक्सेसर होंगे.
कैसा दिखेगा Oppo Reno 12 PRO
इस Oppo Reno 12 में आपको राउंड किनारे दिए जा रहें हैं. इसके साथ ही टॉप में लेफ्ट किनारे पर रियर कैमरा आईलैंड सर्कुलर शेप में दिया गया है.
इस फ़ोन के कैमरा आइलैंड में आपको वर्टीकल पोजीशन में तीन कैमरे दिए गए हैं. फोन के वॉल्यूम बटन और पॉवर बटन राईट साइड में दी गयी है.
कंपनी ने अभी तक फोन के बारे में सारी जानकारी साझा नहीं की है.
Oppo Reno 12 PRO स्पेसिफिकेशन
Display (डिसप्ले): इस Oppo Reno 12 में आपको 1.5K पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच का OLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा रहा है.
आपको इसमें सिक्यूरिटी के लिए फोन अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिल रहा है.
Camera (कैमरा)
रियर कैमरा: 50 मेगापिक्सल
अल्ट्रावाइड लेंस: 8 मेगापिक्सल
टेलीफोटो लेंस: 50 मेगापिक्सल (2X ऑप्टिकल जूम)
सेल्फी कैमरा: 50 मेगापिक्सल
Battery (बैटरी): इस स्मार्टफ़ोन में आपको 500mAh की बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग का सर्पोट मिल रहा है.
Storage और Price:इसमें 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज देखने को मिल सकती है.
Processor और Operating System: Oppo Reno 12 में आपको 8250 चिपसेट Dimensity के साथ मीडियाटेक डिमेंसिटी 7050 प्रोसेसर दिया जा रहा है. यह फोन एंड्रॉ़यड 14 OS को सपोर्ट करता है.
कब होगा Oppo Reno 12 लॉन्च
आपको बता दें Oppo Reno 12 सीरिज आगामी 23 मई को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी द्वारा इस फ़ोन के डिजाईन भी रेवेअल कर दिया गया है. चीन की माइक्रोब्लॉग्गिंग साइट पर Weibo पर कंपनी ने फोन का डिजाइन रिवील किया है.
आपको इस फ़ोन में सिल्वर और वॉयलेट कलर दिया जा रहा है.