OPPO Phone Blast: एमपी के पन्ना में पारा 45 डिग्री पहुंच गया है.भीषण गर्मी के बीच एक डराने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी जेब में फोन रखा हुआ था. इसी बीच फोन में धमाका हुआ और आग लग गई. शख्स के पास ओप्पो (OPPO) का फोन था. मोबाइल में आग लगते देख शख्स ने तुरंत बाइक रोकी और फोन को नाली में फेंक कर अपनी जान बचाई.
गाड़ी में भी लग सकती थी आग
मंगलवार की दोपहर पन्ना निवासी एक शिक्षक जसवंत सिंह गांधी चौक से होकर अपने घर धाम मोहल्ला जा रहे थे. वे अपनी बाइक से घर के लिए निकले थे इसी दौरान रास्ते में उनके मोबाइल फोन में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद उन्होंने तुरंत बाइक रोकी और मोबाइल को जेब से निकाल कर नाली में फेंक दिया. जसबंत ने बताया उनकी गांड़ी में भी आग लगने वाली थी. इसके पहले उन्होंने मोबाइल को नाली में फेंक दिया. मोबाइल को जेब से निकाल कर बाइक में रखा तो बाइक की सीट जलने लगी. मुझे डर लग रहा था कहीं मोबाइल की बैटरी ब्लास्ट ना हो जाए.
साथ बैठे बुजुर्ग देखकर हुए बेहोश
जसबंत सिंह ने बताया कि मोबाइल पेंट की जेब में बाहर की तरफ आग लगी थी. जिससे उनके पैर में कोई घाव नहीं हुआ. हालांकि मेरे साथ पीछे बैठे भोला बाबू जो कि हैं. वे इस घटना को देखकर बेहोश हो गए. जसबंत सिंह ने बताया कि उन्होंने 2 साल पहले ओप्पो का यह मोबाइल लिया था.
इन वजहों से फोन में लग सकती है आग
मोबाइल फोन को आग लगने या ब्लास्ट होने से बचाने के लिए उसे सीधे सनलाइट में ले जाने पर ऐसी घटना हो सकती है. कवर लगा रहने पर भी मोबाइल की हीट बाहर नहीं निकल पाती है जिस कारण फोन गर्म होकर फट सकता है या आग लग सकती है.इसके साथ ही इन बातों का भी ध्यान रखें जैसे- फूली हुई बैटरी को तुरंत चेंज कराएं. ऑरिजनल चार्जर का उपयोग करें. चार्जिंग में लगा कर मोबाइल न यूज करें.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup: न्यूयॉर्क पहुंची Team India, कप्तान Rohit Sharma, Bumrah और Suryakumar भी साथ पहुंचे