/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bwSlHtwP-bansal-news-2.webp)
Operation Sindoor
Operation Sindoor: हाल ही में भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान के भीतर 100 किलोमीटर अंदर घुसकर आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस कार्रवाई में एयर-टू-सरफेस मिसाइलों का उपयोग कर कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया। यह हमला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बदले में किया गया।
लेकिन भारत की इस निर्णायक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। अब वह सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाकर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है।
श्रीनगर एयरबेस पर हमले का झूठा वीडियो वायरल
पाकिस्तानी मीडिया और कई सोशल मीडिया हैंडल्स पर दावा किया गया कि पाकिस्तानी वायुसेना ने भारत के श्रीनगर एयरबेस पर हमला कर दिया है। इसके साथ एक वीडियो और कुछ तस्वीरें भी साझा की गईं, जिन्हें कथित हमले के प्रमाण के तौर पर दिखाया जा रहा है। इतना ही नहीं, यह भी झूठा दावा किया गया कि पाकिस्तान ने भारतीय ब्रिगेड मुख्यालय को भी नष्ट कर दिया है।
यह भी पढ़ें- Pakistan में आतंक के खिलाफ India का Operation Sindoor, 9 ठिकानों पर Air Stike
PIB ने किया फैक्ट चेक, बताया सच्चाई
भारत सरकार के प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इन सभी दावों की जांच करते हुए इसे पूरी तरह फर्जी और भ्रामक बताया है। PIB के फैक्ट चेक के अनुसार वायरल किया जा रहा वीडियो न तो भारत का है और न ही हालिया घटनाक्रम का। यह वीडियो दरअसल साल 2024 में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुई सांप्रदायिक हिंसा का है, जिसे झूठे दावों के साथ भारत से जोड़कर प्रस्तुत किया जा रहा है।
PIB ने क्या कहा अपने ट्वीट में?
कई पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया हैंडल द्वारा शेयर किया गया वीडियो यह झूठा दावा कर रहा है कि पाकिस्तानी वायुसेना ने श्रीनगर एयरबेस को निशाना बनाया है। यह वीडियो भारत का नहीं है और पुराना है। यह वर्ष 2024 में खैबर पख्तूनख्वा में हुई सांप्रदायिक हिंसा का फुटेज है।” PIB ने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान द्वारा भारतीय ब्रिगेड मुख्यालय को नष्ट करने का दावा भी झूठा और निराधार है।
यह भी पढ़ें- भारत की PAK और PoK में जैश लश्कर के 7 हिज्बुल के 2 ठिकानों पर हमला, 90 आतंकी ढेर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us