Advertisment

'ऑपरेशन सिंदूर' पर पाकिस्तान का कबूलनामा: PM शहबाज बोले- हां, भारत ने घुसकर मारा, नूरखान एयरबेस समेत कई ठिकाने किए तबाह

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर के तहत नूर खान एयरबेस पर हुए हमले को स्वीकारा। सैटेलाइट तस्वीरों ने नुकसान की पुष्टि की है।

author-image
anjali pandey
'ऑपरेशन सिंदूर' पर पाकिस्तान का कबूलनामा: PM शहबाज बोले- हां, भारत ने घुसकर मारा, नूरखान एयरबेस समेत कई ठिकाने किए तबाह

'Operation Operation Sindoor' An ideology on Pakistan':  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने भारत द्वारा किए गए सैन्य हमले को स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना ने नूर खान एयरबेस सहित कई अहम सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, और इन हमलों में पाकिस्तान को गंभीर नुकसान झेलना पड़ा।

Advertisment


'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर पाकिस्तान की मुहर

शहबाज शरीफ ने यह स्वीकारोक्ति एक बंद दरवाजे के उच्चस्तरीय सरकारी और सैन्य अधिकारियों की बैठक में की, जिसका वीडियो अब सामने आ चुका है। उन्होंने कहा कि 9 और 10 मई की रात करीब 2:30 बजे, पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने उन्हें फोन पर बताया कि भारत ने बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है, जिनमें से एक नूर खान एयरबेस पर आकर गिरा।

वीडियो में शरीफ की स्वीकारोक्ति

"वजीर-ए-आजम साहब, हिंदुस्तान ने अपने बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च किए हैं, जिनमें से एक नूर खान एयरबेस पर गिरा है… हमारी वायुसेना ने देश को बचाने के लिए स्वदेशी तकनीक और चीनी विमानों में आधुनिक गैजेट्स का इस्तेमाल किया," — शहबाज शरीफ, वायरल वीडियो में

Advertisment

यह वही पाकिस्तान है, जिसने कुछ ही दिन पहले तक हमलों की खबरों को सिरे से नकारा था और दावा किया था कि कुछ हुआ ही नहीं। लेकिन अब खुद प्रधानमंत्री का यह कबूलनामा उनके झूठ पर पर्दा उठा रहा है।

नूर खान एयरबेस: पाकिस्तान की सैन्य रीढ़

  • नूर खान एयरबेस इस्लामाबाद के नज़दीक स्थित है और पाकिस्तान के VVIP मिलिट्री एविएशन तथा एयर ट्रांसपोर्ट का मुख्य केंद्र है।

  • इसका उपयोग पाकिस्तानी वायुसेना (PAF) के प्रमुख ऑपरेशनों और देश के शीर्ष नेतृत्व के आवागमन के लिए होता है।

  • यह एयरबेस पाकिस्तान के सबसे संवेदनशील और रणनीतिक ठिकानों में से एक माना जाता है।

सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ हमले का खुलासा

अंतरराष्ट्रीय स्पेस कंपनी Satellogic द्वारा ली गई सैटेलाइट तस्वीरों से यह स्पष्ट हुआ है कि भारतीय वायुसेना ने निशानों पर अत्यंत सटीकता से हमले किए। ये तस्वीरें SkyFi अर्थ इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म के माध्यम से इंडिया टुडे को विशेष रूप से प्राप्त हुई हैं।

Advertisment

तस्वीरों में नूर खान एयरबेस पर भारी क्षति के स्पष्ट संकेत मिलते हैं, जिससे यह साबित होता है कि भारत का ऑपरेशन सिंदूर रणनीतिक रूप से अत्यंत सफल रहा।

अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया का इंतजार

अब जबकि पाकिस्तान ने सार्वजनिक रूप से हमलों की बात मानी है, अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजरें इस पर टिकी हैं कि इस घटनाक्रम को लेकर अगला क़दम क्या होगा — क्या पाकिस्तान कोई जवाबी कार्रवाई करेगा या कूटनीतिक रास्ता अपनाएगा।भारत के सैन्य ऑपरेशन की सटीकता और प्रभावशीलता पर पाकिस्तान की यह कबूलाहट एक बड़ा रणनीतिक और राजनीतिक मोड़ मानी जा रही है। आने वाले दिनों में इस घटना के क्षेत्रीय और वैश्विक प्रभाव को लेकर चर्चाएं तेज़ होंगी।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment
Indian Air Force Operation Sindoor India Pakistan Conflict India Airstrike Pakistan Noor Khan Airbase attack Shehbaz Sharif statement Pakistan military news satellite images India strike precision strike India VVIP airbase attack
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें