Operation Sindoor: वायु सेना ने तबाह किया लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम, भारत के 15 शहरों को निशाना बना रहा था पाकिस्तान

Operation Sindoor Update: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ Loc पर फायरिंग बढ़ा दी है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि लाहौर में पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह किया गया है।

Operation Sindoor Foreign Ministry Press Conference Indian Air Force rkg

हाइलाइट्स

  • भारतीय विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • पाकिस्तान कर रहा गोलीबारी
  • लाहौर में पाकिस्तानी एयर डिफेंस तबाह

Operation Sindoor Update: भारत के आतंकियों के खिलाफ चलाए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में खलबली है। भारत ने आतंकियों के 9 अड्डों पर एयर स्ट्राइक की थी। पाकिस्तान ने भारत को जवाब देने के लिए 15 शहरों को निशाना बनाया, लेकिन वो अटैक नहीं कर सका। भारत ने लाहौर में पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिया। पाकिस्तान LOC पर लगातार गोलीबारी कर रहा है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी जानकारी दी।

पाक का हमला नाकाम

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के श्रीनगर, अवंतीपुरा, जम्मू, पठानकोट, कपूरथला, अमृतसर, जलंधर, लुधियाना, बठिंडा, आदमपुर, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरालाई और भुज को निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन नाकाम रहा।

लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह

गुरुवार सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के कई ठिकानों के एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया। भारत के अटैक में लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह हो गया।

[video poster="https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/website-reeL_maLALA-KA-poster.webp" width="1080" height="1920" mp4="https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/website-reeL_maLALA-KA.mp4"][/video]

पाकिस्तान ने LOC पर की गोलीबारी

भारतीय विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी आर्मी के सैन्य ठिकानों और आम नागरिकों को निशाना नहीं बनाया। भारत ने सिर्फ आतंकियों के ठिकानों पर स्ट्राइक की। वहीं पाकिस्तान ने LOC पर बिना वजह गोलीबारी तेज कर दी। बारामुला, कुपवाड़ा, मेंढर और पुंछ में पाक आर्मी ने अटैक किया। पुंछ में 16 नागरिकों की जान गई। भारत ने अपना रुख साफ किया कि वो तनाव नहीं बढ़ाना चाहता है।

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने ये कहा

प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि यही कहना चाहूंगा कि भारत तनाव बढ़ाने का काम नहीं कर रहा है। हमारा मकसद सिर्फ 22 अप्रैल के हमले का जवाब देना था। 22 अप्रैल का हमला ही वास्तविक तनाव बढ़ाने वाली घटना थी। इसके बाद ही यह सिलसिला शुरू हुआ। उसका जवाब भारतीय फौज ने कल अपने एक्शन से दिया है। हमारा मकसद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था, मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर हमारा टारगेट नहीं थे।

UN को दी गई थी TRF की जानकारी

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान जन्मजात झूठा है। द रेजिस्टेंस फ्रंट ने पहलगाम अटैक की जिम्मेदारी ली थी। ये ग्रुप लश्कर का हिस्सा है। भारतीय अधिकारियों ने इसकी जानकारी पहले ही UN को दी थी। हम दोबारा मीटिंग करेंगे और UN को अपडेट बताएंगे। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा समिति की कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान ने TRF का नाम लेने का विरोध किया। जब TRF को पता चला कि ये बहुत बड़ी घटना है, तब उसने अपना नाम वापस ले लिया था।

Operation Sindoor में मारा गया कंधार हाईजैक का मास्टरमाइंड रऊफ अजहर, सेना ने की बड़ी कार्रवाई

Abdul Rauf Azhar Death: आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख अब पूरी तरह सख्त नजर आ रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत सेना लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कंधार विमान अपहरण कांड में शामिल रहा कुख्यात आतंकी अब्दुल रऊफ अजहर मारा गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article