India Pakistan Tension: CM मोहन ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खोटी, बोले-जो भारत की तरफ बुरी नजर से देखेगा, उसका सत्यानाश तय

India Pakistan Tension: भोपाल में जनजातीय महोत्सव के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भारतीय सेना और पीएम मोदी की सराहना करते हुए पाकिस्तान को चेताया। सीएम ने तीखे शब्दों में कहा, “जो भारत की तरफ आंख उठाकर देखेगा, उसका सत्यानाश होगा।”

India Pakistan Tension: CM मोहन ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खोटी, बोले-जो भारत की तरफ बुरी नजर से देखेगा, उसका सत्यानाश तय

हाइलाइट्स

  • सीएम मोहन यादव का पाकिस्तान को करारा जवाब
  • सीएम ने की भारतीय सेना और पीएम मोदी की तारीफ
  • भारत को छेड़ोगे तो सात जन्म तक नहीं छोड़ेंगे

India Pakistan Tension: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के रविंद्र भवन में तीन दिवसीय जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने न केवल सांस्कृतिक विकास पर बात की, बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। इस अवसर पर उन्होंने भारत-पाक तनाव के बीच भारतीय सेना के पराक्रम, तत्परता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व की जोरदार प्रशंसा की। इस दौरान सीएम मोहन पाकिस्तान पर जमकर गरजे।

पाकिस्तान पर गरजे सीएम मोहन यादव

भोपाल में जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारतीय सेना की ताकत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने पाकिस्तान को सख्त शब्दों में चेताते हुए कहा कि मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, वही होता है जो… हम तो कहते हैं महाकाल की इच्छा हो तो क्या होगा।

सीएम ने तीखे शब्दों में कहा, “जो भारत की तरफ आंख उठाकर देखेगा, उसका सत्यानाश होगा।” उन्होंने पाकिस्तान और वहां भारत-विरोधी भावना रखने वाले आतंकियों जो हमारे दुश्मन हैं उनके लिए जैसा कहा जाता है कि मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है? उन्होंने आगे कहा कि भारत अब बदल चुका है, और जवाब उसी भाषा में देता है।

हमारी सेना अभी अपनी मर्यादा में...

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की सेनाएं हर चुनौती से निपटने को तैयार हैं। उन्होंने बताया कि भारत का एयर डिफेंस सिस्टम पाकिस्तान द्वारा छोड़े गए मिसाइल और रॉकेट्स को हवा में ही मार गिरा रहा है। अभी तो हमारे वीर सैनिक, बलशाली योद्धा, जांबाज जवान, हमारी सेना मर्यादा में है, पर जरूरत पड़ी तो जवाब बहुत तीखा दिया जाएगा।

ये नया भारत, छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं जाएगा

कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम मोहन यादव कहा कि भारत की पहचान 'जियो और जीने दो' की भावना से है, लेकिन कोई भारत को छेड़ेगा तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा। छेड़ने वाले को पीएम मोदी सात जन्म तक नहीं छोडेंगे। ये पक्की बात है। ये हमारा वर्तमान का भारत है। अब भारत आधुनिक तकनीक और मजबूत इच्छाशक्ति के साथ किसी भी चुनौती से निपटने को तैयार है।

पाकिस्तान के खाने के ठिकाने नहीं...

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ये कैसी भावना रखते हैं, क्या सोच कर कल्पना कर लेते हैं, जिनके खाने के ठिकाने नहीं है। उन्होंने जमाने भर से तो कर्ज ले रखा है। हमारी देखा-देखी कहां से नकली हथियार ले आए हैं। हथियारों के नाम पर नकली हथियार चला रहे हैं। चलाते कहीं है और हथियार कहीं और चलते हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के लिए सेना की तारीफ

इसके साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना की जमकर तारीफ की, सीएम ने भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने आतंकियों को जमीन में गाड़ देने की बात कही थी, और सरकार ने वही किया। पीएम के नेतृत्व में आतंकी मसूद अजहर के पूरे खानदान को मिट्टी में मिलाने का काम कर दिखाया है।

ये खबर भी पढ़ें...  MP मुख्यमंत्री: CM डॉ. मोहन यादव की बढ़ाई गई सुरक्षा, India-Pak War के बीच लिया गया बड़ा फैसला

कर्नल सोफिया कुरैशी की सराहना

सीएम ने महिला सेना अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी की सराहना करते हुए कहा कि वो मध्य प्रदेश की बेटी हैं और भारतीय सेना में उनकी तीन पीढ़ियां रही हैं। उनकी हिंदी में प्रस्तुति से राज्य का गौरव बढ़ा है।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह, एसीएस विनोद कुमार, जनजातीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव गुलशन बामरा, जनजातीय कार्य विभाग के आयुक्त मन शुक्ला, जनजातीय क्षेत्रीय विकास योजनाओं की आयुक्त वंदना वैद्य और राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान, भोपाल के रजिस्ट्रार कृष्ण विरहमन उपस्थित थे।

MP Nursing College Scam: अब तक पेश नहीं हुईं मान्यता की फाइल्स, अब बताना होगा कारण, जानें हाईकोर्ट ने किसे किया तलब

publive-image

MP Nursing College Scam: मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता को लेकर उठे फर्जीवाड़े के मामले ने अब गंभीर रूप ले लिया है। जबलपुर हाईकोर्ट ने इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए इंडियन नर्सिंग काउंसिल और एमपी नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार व चेयरमैन को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है। कोर्ट के आदेश की अवमानना के मामले में हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया। साथ ही मान्यता की फाइलें पेश नहीं करने का कारण बताना होगा। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article