रायपुर। आखिरका राहुल की Operation Rahul Complete LIVE हिम्मत, रेस्क्यू टीम CG Breaking news का जज्बा और हजारों लोगों की दुआ काम आई और 106 घंटे चले लंबे रेस्क्यू के बाद राहुल को बोरवेल से निकाल लिया गया। इस रेस्क्यू को देश का सबसे बड़ा रेस्क्यू माना जा रहा है। आखिरकार राहुल के लिए किया गया सभी का ये प्रयास रंग लाया है। जैसे ही राहुल बाहर आया सभी ने तालियों के साथ उसका स्वागत किया। जवानों की मेहनत को सलाम करते हुए लोगों ने उन्हें कंधों पर उठा लिया। पटाखें फोड़े गए। यह लम्हा ऐसा था जिसे बयान नहीं किया जा सकता था। लाखों लोगों की आंखों में खुशी के आंसू झलक उठे।
सभी को बधाई —
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बोरवेल में फंसे राहुल को 106 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन बाद मंगलवार देर रात सुरक्षित निकलने के बाद छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने सभी का धन्यवाद और शुभकामनाएं दीं। रेस्क्यू के फौरन बाद उसे बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल भेजा गया। राहुल शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे 60 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था। प्रशासन, SDRF, NDRF और सेना ने इस ऑपरेशन को बिना रुके और बिना थके अंजाम दिया। इस दौरान उन्हें काफी परेशानियों को भी सामना करना पड़ा। ये देश का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन बताया जा रहा है।
तबियत में सुधार :
मंगलवार देर रात राहुल के रेस्क्यू के बाद उसे बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां अब उसकी तबीयत में सुधार बताया जा रहा है। हालांकि उसे ICU में शिफ्ट किया गया है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. इंद्रा मिश्रा के देखरेख में चल रहा इलाज राहुल का इलाज चल रहा है। आपको बता दें 105 घंटे बाद बोरवेल से राहुल को निकाला जा सका है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साझा की थी जानकारी —
छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि आप सबकी दुआओं से हमारा बहादुर राहुल कुशल हाथों में पहुंच गया है। कुछ देर पहले एम्बुलेंस उसे लेकर बिलासपुर के अपोलो अस्पताल पहुंच चुकी है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में उसे फिलहाल आई सी यू में रखा गया है। आज राहुल ही नहीं बल्कि पूरी रेस्क्यू टीम, पूरा छत्तीसगढ़ और पूरा देश चैन से सो सकेगा। देश और प्रदेशवासियों की प्रार्थना से जल्द राहुल अपने घर में अपनों के बीच होगा।
मोहन मरकाम कर सकते हैं मुलाकात —
आपको बता दें नव संकल्प शिविर में शामिल होने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का बिलासपुर दौरा होने वाला है। जिसमें मरकाम राहुल साहू से मुलाकात कर सकते है। राहुल का अपोलो अस्पताल में उपचार जारी हैं।