हाइलाइट्स
-
गर्मी में हुई 71 मुठभेड़, 123 नक्सली ढेर
-
अब ऑपरेशन मानसून चलाएगी फोर्स
-
अब डेरों को टारगेट करेगी पुलिस फोर्स
रिपोर्ट: रजत वाजपेयी
CG Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ में मॉनसून की दस्तक के साथ ही नक्सलियों को घेरने के लिए सुरक्षा बल फिर से एक्टिव हो गया है। फोर्स फिर बड़ा ऑपरेशन चलाने की तैयारी में है।
इसके लिए फोर्स ने प्लानिंग के तहत तैयारी भी शुरू कर दी है। पुलिस फोर्स की ऑपरेशन मानसून (CG Naxalite Operation Monsoon) को लेकर क्या तैयारी है, वे इस ऑपरेशन को कैसे सफल बनाएंगे, क्या है प्लान इस बारे में हम आपको बताएंगे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में सत्ता बदलने के साथ ही नक्सलियों (CG Anti Naxal Operation) के खिलाफ सुरक्षा बल का एक्शन लगाता जारी है।
पुलिस फोर्स अब तक 71 मुठभेड़ों में 123 नक्सलियों को ढेर कर चुकी है। अब प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही पुलिस फोर्स एक बार फिर ऑपरेश मानसून चलाने जा रही है।
जिसमें सुरक्षा बल के जवान प्लानिंग के तहत नक्सली डेरों को टारगेट कर उनका खात्मा करेंगे।
बहुत कमजोर हो गए नक्सली
बस्तर आईजी सुंदरराज पी के द्वारा जानकारी दी कि नक्सल प्रभावित इलाके में पुलिस फोर्स की अब तक 71 मुठभेड़ हुई है। इसमें 123 नक्सलियों को फोर्स ने ढेर किया है।
अब एंटी नक्सल अभियान (CG Anti Naxal Operation) के साथ ही ऑपरेशन मानसून (CG Naxalite Operation Monsoon) भी चलाया जाएगा। इस ऑपरेशन में नक्सली डेरों (Naxalite Camp) को पुलिस फोर्स टारगेट करेगी।
सरकार के साथ बहुत कुछ बदला
नक्सल मामलों के जानकार मनीष गुप्ता ने बताया कि नक्सलगढ़ बस्तर (CG Anti Naxal Operation) में सरकार बदलने के साथ ही बहुत कुछ बदल चुका है।
अब पहले जैसी स्थिति नहीं है। पुल-पुलिया और सड़कें बन जाने से नक्सलियों की मांद तक पहुंचने के लिए पुलिस फोर्स की राह आसान हो गई है।
वहीं इतने एनकाउंटर (CG Naxalite Encounter)में मिली सफलता से पुलिस फोर्स के जवानों का मनोबल भी बढ़ा हुआ है। अब फोर्स के जवान ऑपरेशन मानसून को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं।
नक्सलियों में खौफ
नई सरकार के बाद हुए एनकाउंटर (CG Naxalite Encounter) में मारे गए 123 नक्सलियों के आंकड़े और 5 महीने में 399 नक्सलियों का सरेंडर जाहिर करता है कि नक्सलियों में कितना खौफ है।
अब भीतरी इलाकों के नक्सली डेरे (Naxalite Camp) फोर्स के निशाने पर हैं।
नक्सली कैंपेन चलाकर करते हैं टारगेट
मॉनसून में नक्सलियों (CG Anti Naxal Operation) को घेरने सुरक्षा बल आक्रामक अभियान चलाने की तैयारी में है। बरसाती नदी-नालों को पार कर जवान माओवादियों की मांद तक पहुंचकर बड़े ऑपरेशन की तैयारी में जुटे हैं।
गर्मियों में जंगल में विजिबिलिटी (CG Anti Naxal Operation) बढ़ने पर नक्सली टेक्टीकल काउंटर ऑफेंसिव कैंपेन चलाकर सुरक्षा बल को निशाने पर लेते हैं, लेकिन इस बार गर्मी में टीसीओसी के दौरान सुरक्षा बल ने आक्रामक अभियान चलाया।
इस साल अब तक हुई 71 मुठभेड़ों में 123 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर (CG Naxalite Encounter) कर दिया। अब मॉनसून की दस्तक के साथ ही सुरक्षा बल नई रणनीति के साथ नई तैयारियों में जुट गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Royal Enfield ने खोला पहला Green Pit Stop: लद्दाख में घूमने में आएगा मजा ही मजा, क्या होते हैं ये Stop, जानें
पांच महीने में 399 आत्मसमर्पण
आंकड़े भी फोर्स के दावों को दम दे रहे हैं। नक्सलियों (CG Anti Naxal Operation) के गढ़ में खोले गए 86 नए सुरक्षा कैंप और 5 महीने में 399 नक्सलियों का आत्मसमर्पण जाहिर करता है कि नक्सलियों में कितना खौफ है।
अब भीतरी इलाकों के नक्सली डेरे फोर्स (Naxalite Camp) के निशाने पर हैं। इन ठिकानों में शरण लेने वाले हार्डकोर नक्सलियों के लिए इस बार बारिश में सुकून मुश्किल दिखाई पड़ रहा है।