सीएम शिवराज के खिलाफ खुलेआम आपत्तिजनक नारेबाजी, आरोपी गिरफ्तार

सीएम शिवराज के खिलाफ खुलेआम आपत्तिजनक नारेबाजी, आरोपी गिरफ्तार Openly raising objectionable slogans against CM Shivraj accused Okendra Rana arrested vkj

सीएम शिवराज के खिलाफ खुलेआम आपत्तिजनक नारेबाजी, आरोपी गिरफ्तार

Karni Sena Okendra Rana : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लोग का झूंड मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ आपत्तीजनक नारेबाजी करता हुआ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि यह युवक भोपाल के जंबूरी मैदान में शामिल होने जा रहे थे। उसी दौरान एक युवक सीएम शिवराज के के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी करने लगा। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने जंबूरी मैदान में नारेबाजी करने वाले आसामाजिक तत्वों की धरपकड़ शुरू कर दी। मामले में पुलिस ने नारेबाजी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

खबरों के अनुसार पुलिस ने हरियाणा के ओकेन्द्र राणा को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी को हरियाणा से भोपाल लेकर आ रही है। राणा ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह भोपाल के जंबूरी मैदान में करणी सेना के आंदोलन में शामिल होने के लिए पहुंचा था। उसी दैरान उसने और उसके साथ वालों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ आपत्ति जनक नारेबाजी की थी। और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। राणा का कहना है कि उनका मकसद आंदोलन के चलते सुर्खियों में आना था।

बता दें कि पुलिस ने मामले में पिपलानी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। वही करणी सेना ने ओकेन्द्र की गिरफ्तारी से खुद को अलग कर लिया है। करणी सेना परिवार के संगठन मंत्री शैलेंद्र सिंह झाला का कहना है कि उनका राणा से कोई लेनादेना नहीं है। हमनें उसे नहीं बुलाया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article