OpenAI Launch SearchGPT: भारत के साथ-साथ दुनिया में AI का यूज बेहद तेजी से बढ़ता जा रहा है।
दुनिया की बड़ी कंपनियां AI पर सबसे ज्यादा जोर दे रही हैं। AI टेक्नोलॉजी यूजर्स को भी बेहद पसंद आ रही है।
ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने अपना पहले सर्च इंजन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने एक छोटे ग्रुप के लिए इस सर्च इंजन को लॉन्च किया है।
ऐसा माना जा रहा है कि इसका सीधा मुकाबला Google Search से होने वाला है। कंपनी इसके जरिए Google Search को टक्कर देने की पूरी तैयारी कर रही है।
पहले भी कंपनी के सर्च इंजन के बारे में रिपोर्ट्स आ चुकी हैं। आइए हम आपको इस SearchGPT के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
ChatGPT के बाद मार्केट में OpenAI का दूसरा धमाल: लॉन्च किया SearchGPT, Google को देगा सीधी टक्कर! जानें पूरी डिटेल#ChatGPT #OpenAI #SearchGPT #Google
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/NWDMP2nIWG pic.twitter.com/n7u3ujYXiP
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 26, 2024
क्या है SearchGPT
SearchGPT एक Google Search जैसा सर्च इंजन है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करके यूजर्स को बेहतर से बेहतर सर्च रिजल्ट्स देता है।
यह पहले से मौजूदा पुराने सर्च इंजन्स (OpenAI Launch SearchGPT) से अलग है क्योंकि यह सिर्फ की-वर्ड मैचिंग के आधार पर ही रिजल्ट्स नहीं दिखाता, बल्कि यह यूजर्स के सवाल को समझने की कोशिश करता है और उसके आधार पर सबसे सटीक जानकारी देता है।
खास है SearchGPT
SearchGPT यूजर्स के सवालों को गहराई से समझने की कोशिश करता है और समझता है कि आखिर वह किस बारे में जानना चाहता है।
इसके AI टूल कई भाषाओं को समझ सकते हैं और यूजर्स को उसकी समझ आने वाली भाषा में जवाब दे सकता है।
ChatGPT ने बताया है कि यह एक मशीन लर्निंग मॉडल है, जिसका मतलब है कि यह समय के साथ बेहतर होता जाता है।
गूगल को मिली सीधी चुनौती
SearchGPT के लॉन्च के साथ ही यह सवाल उठने लगा है कि क्या यह गूगल जैसे बड़े सर्च इंजन को चुनौती दे सकता है।
गूगल लंबे समय से सर्च इंजन मार्केट में टॉप पर रहा है, लेकिन SearchGPT की बेहतर टेक्नोलॉजी इससे ये यूजर्स तक तेजी से पहुंच सकती है, लेकिन अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि SearchGPT गूगल को पूरी तरह से पीछे छोड़ देगा।
कंपनी ने दी जानकारी
कंपनी ने कहा, “हालांकि यह प्रोटोटाइप टेंपरेरी है, लेकिन हम भविष्य में इनमें से बेस्ट फीचर्स को सीधे चैटजीपीटी में एकीकृत करने की योजना बना रहे हैं।”
यूजर्स को सर्च में पब्लिशर्स को लिंक कर उनसे जुड़ने में मदद करने के लिए सर्चजीपीटी को डिजाइन किया गया है। आप फॉलो-अप सवाल पूछ सकेंगे, जैसे आप किसी व्यक्ति से बातचीत में करते हैं।
यह भी पढ़ें- Hero ने लॉन्च की शानदार बाइक: स्पोर्टी लुक के साथ मिलेंगे धांसू सेफ्टी फीचर्स, जानें कितनी है बाइक की कीमत