सांची। प्रदेश में जहां कोरोना से हाहाकार मची है। वहीं दिनों दिन बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण ने सरकार की नींद उड़ा रखी है। सरकार समेत पूरा प्रशासन कोरोना के रोकथाम के उपायों को लागू करने में जुटा है। वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलतीं खबरें भी सामने आ रही हैं। हाल ही में सरकार ने कर्मचारियों की उपस्थिति भी 25 प्रतिशत कर दी है। ऐसे में प्रदेश के रायसेन जिले में आने वाले सांची से लापरवाही की तस्वीर सामने आ रही है।
स्टाफ की कमी से जूझ रहे यहां के जिला अस्पताल में माली को ही कोरोना के सैंपल लेने की ड्यूटी थमा दी। इतना ही नहीं यहां कोरोना की जांच कराने के लिए आने वाले लोगों से ही पूरी प्रक्रिया करा रहा है। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गौरतलब यह है कि सांची से ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी विधायक हैं। अब स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र में ही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के यह हाल हैं।
यह बोले अधिकारी…
इस लापरवाही के बारे में जब हॉस्पिटल के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज राजश्री तिरके से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि माली को इसके लिए पहले से ही ट्रेनिंग दी गई है। राजश्री ने कहा कि क्या किया जा सकता है। कोरोना संक्रमण के चलते अस्पताल में ज्यादातर स्टाफ क्वारंटीन है। इनमें से कुछ कोरोना से संक्रमित भी हैं। आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए दूसरे स्टाफ को ट्रेनिंग दी गई है।
अस्पताल के माली को भी इसके लिए ट्रेनिंग दी गई थी। बता दें प्रदेश में कोरोना महामारी लगातार पैर पसार रही है। रोजाना हजारों की संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं। सोमवार को प्रदेशभर से सर्वाधिक 6,489 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि इस महमारी के दौर में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में ऐसी लापरवाही काफी भारी पड़ सकती है।