Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। इससे पहले ही Open Ai ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। Open Ai ने दावा किया था कि इजराइली फर्म ने लोकसभा चुनाव में बाधा डालने की कोशिश की। इजराइली कंपनी ने बीजेपी विरोधी एजेंडा चलाया।
सत्ता पक्ष की आलोचना, विपक्ष की तारीफ
Open Ai की रिपोर्ट में दावा किया कि इजराइली कंपनी ने भारत पर फोकस करके कई टिप्पणी कीं। इसमें सत्ताधारी बीजेपी की आलोचना और विपक्षी कांग्रेस की तारीफ की थी। रिपोर्ट में कहा कि लोकसभा चुनाव से जुड़ी एक्टिविटी मई में की गईं। ये सब इजराइली पॉलिटिकल कैंपेन मैनेजमेंट फर्म STOIC ने किया।
जनता की राय प्रभावित करने की कोशिश
Open Ai की रिपोर्ट में उन कैंपेन का हवाला दिया कि जिसमें AI का इस्तेमाल जनता की राय को प्रभावित करने के लिए किया गया। इजराइल से चल रहे एक ग्रुप का इस्तेमाल सीक्रेट कैंपेन के लिए कंटेट बनाने के लिए किया गया। ये सामग्री सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की गई। Open Ai का दावा था कि मई की शुरुआत में अंग्रेजी कंटेट के साथ भारत की जनता को टारगेट करना शुरू किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: अब Cinema Hall में पिक्चर्स नहीं लाइव मैच देखेंगे फैंस! जानें क्यो उठाया ऐसा कदम पढ़ें पूरी खबर
सरकार के मंत्री ने क्या कहा ?
केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि ये बिल्कुल स्पष्ट है कि कुछ भारतीय राजनीतिक दलों या उनकी ओर से संचालित की जा रही गलत सूचनाओं और विदेशी हस्तक्षेप के जरिए भाजपा को टारगेट किया जा रहा था। ये देश के लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है।