Rahul Gandhi: कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में केवल राहुल गांधी ही संभाल सकते हैं कार्यभार: रिपुन बोरा

कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में केवल राहुल गांधी ही संभाल सकते हैं कार्यभार: रिपुन बोरा, Only Congress president Rahul Gandhi can take over as Congress president: Ripun Bora

Rahul Gandhi: कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में केवल राहुल गांधी ही संभाल सकते हैं कार्यभार: रिपुन बोरा

शिवसागर (असम)। (भाषा) कांग्रेस की असम इकाई के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने कहा है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एकमात्र ऐसे नेता हैं जो पार्टी अध्यक्ष का पद संभाल सकते हैं क्योंकि सिर्फ वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला कर सकते हैं। बोरा ने यह टिप्पणी ऐसे समय की है जब कांग्रेस में राहुल गांधी को फिर से पार्टी की कमान सौंपने की मांग तेज हो गई है। 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

राहुल गांधी को जिम्मेदारी संभालनी चाहिए

बोरा ने कहा कि वह यह मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं कि राहुल गांधी को अध्यक्ष पद संभालना चाहिए तथा वह आगे भी तब तक ऐसा करते रहेंगे जब तक राहुल (Rahul Gandhi) पार्टी की कमान नहीं सभाल लेते। असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने कहा, ‘‘मैं पहला सांसद हूं जो बहुत पहले से ही यह मांग उठाते रहा हूं कि राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व की जिम्मेदारी संभालनी चाहिए।’’ उन्होंने बताया, ‘‘पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ ‘जूम’ के माध्यम से हुई बैठक और कई अन्य बैठकों में भी मैं यह आवाज उठा चुका हूं कि सिर्फ राहुल गांधी ही कांग्रेस अध्यक्ष हो सकते हैं।’’ उल्लेखनीय है कि हाल के कुछ हफ्तों में राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग को लेकर पार्टी की दिल्ली, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की इकाइयों ने प्रस्ताव पारित किए। कई वरिष्ठ नेताओं ने भी राहुल गांधी के फिर से अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की।

असम, केरल और तमिलनाडु में होना है विस चुनाव 

राहुल गांधी इन दिनों में असम, केरल और तमिलनाडु में आक्रामक ढंग से चुनाव (Rahul Gandhi) प्रचार कर रहे हैं। इन राज्यों में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होना है। यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस की असम इकाई भी राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित करेगी तो बोरा ने कहा कि फिलहाल असम कांग्रेस कमेटी चुनाव की तैयारियों में व्यस्त है। लेकिन अतीत में वह कह चुकी है कि केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य को फिर से पार्टी प्रमुख की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी पुरजोर ढंग से भाजपा के खिलाफ हैं और सिर्फ वह ही नरेंद्र मोदी का मुकाबला कर सकते हैं। इसलिए सिर्फ वह कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाल सकते हैं।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article