जानना जरूरी है: देश के सरकारी अस्पताल में 1 लाख की आबादी पर सिर्फ 24 बेड, नीति आयोग ने जारी किया डेटा

जानना जरूरी है: देश के सरकारी अस्पताल में 1 लाख की आबादी पर सिर्फ 24 बेड, नीति आयोग ने जारी किया डेटा

Niti Ayog

नई दिल्ली। नीति आयोग ने एक अध्ययन किया है, जिससे पता चला है कि देश के सरकारी अस्पतालों में लोगों के लिए बेड्स की भारी कमी है। देश के जिला अस्पतालों में एक लाख आबादी पर औसतन 24 बेड्स ही उपलब्ध है। सबसे खराब स्थिति बिहार की है। यहां के सरकारी अस्पतालों में औसतन मात्र 6 बेड उपलब्ध हैं। वहीं सबसे बेहतर स्थिति पुडुचेरी की है, यहां 1 लाख पर 222 बेड उपलब्ध हैं।

15 राज्यो में औसतन 22 से भी कम बेड हैं

बतादें कि ‘जिला अस्पतालों के कामकाज में बेहतर गितविधियों’ को लेकर नीति आयोग ने एक रिपोर्ट जारी की है। जिसमें कुछ खास सेवाओं के तहत देश के 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 75 जिला अस्पतालों का परफॉर्मेंस काफी अच्छा पाया गया है। वहीं अगर राज्यवार आकंडों पर गौर करें तो नीति आयोग के मुताब्क 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में, प्रति 1 लाख जनसंख्या पर बेड्स की संख्या 22 से भी कम है।

इन राज्यों की हालत खराब

राज्यवार देखें तो बिहार में 1 लाख की आबादी पर महज 6 बेड उपलब्ध हैं। तेलंगाना में (10), उत्तर प्रदेश में (13), हरियाणा में (13), महाराष्ट्र(14), जम्मू और कश्मीर(17), असम(18), आंध्र प्रदेश(18), पंजाब(18), गुजरात(19), राजस्थान(19), पश्चिम बंगाल(19), छत्तीसगढ़(20) और मध्य प्रदेश में यह संख्या 20 है।

इन राज्यों में औसतन 21 से अधिक बेड

पुडुचेरी (222), अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह (200), लद्दाख (150), अरुणाचल प्रदेश (102), दमन और दीव (102), लक्षद्वीप (78), सिक्किम (70), मिजोरम (63), दिल्ली (59), चंडीगढ़ (57), मेघालय (52), नागालैंड (49), हिमाचल प्रदेश (46), कर्नाटक (33), गोवा (32), त्रिपुरा (30), मणिपुर (24), उत्तराखंड (24), केरल (22), ओडिशा (22) और तमिलनाडु में एक लाख आबादी पर औसतन संख्या 22 पाई गई।

इस आधार पर तैयार की गई रिपोर्ट

नीति आयोग ने अपने इस अध्ययन में अस्पतालों में बेड्स की उपलब्धता, मरीजों को मिलने वाली जांच सुविधा, पैरामेडिकल स्टाफ के साथ ही मेडिकल स्टाफ की संख्या, चिकित्सा के लिए डॉक्टरों की उपलब्धता को आधार बनाया गया है। इस रिपोर्ट को NITI Aayog के सदस्य डॉ वीके पॉल, सीईओ अमिताभ कांत, भारत में WHO के प्रतिनिधि डॉ रॉडरिको ऑफरीन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में पेश किया गया। इसमें कहा गया है कि मौजूदा हालात में देशभर में एक लाख की आबादी पर औसतन 24 बिस्तर ही जिला अस्पतालों में मौजूद है। देशभर के कुल 707 जिला अस्पतालों में किए इस अध्ययन में 2017-18 के स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली (एचएमआईएस) के आंकड़ों को आधार बनाया गया।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password