Booster Dose: नहीं दिख रहा लोगों का रूझान ! राजधानी में मात्र 19 प्रतिशत लोगों ने ली खुराक

दिल्ली में 18 से 59 वर्ष की आयु के केवल 19 प्रतिशत लोगों ने ही कोविड रोधी टीके की एहतियाती खुराक ली है। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई।

Booster Dose:  नहीं दिख रहा लोगों का रूझान ! राजधानी में मात्र 19 प्रतिशत लोगों ने ली खुराक

नई दिल्ली। Booster Dose दिल्ली में 18 से 59 वर्ष की आयु के केवल 19 प्रतिशत लोगों ने ही कोविड रोधी टीके की एहतियाती खुराक ली है। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई। अभी तक कुल 24 प्रतिशत लोगों ने एहतियाती खुराक ली है।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में इस पर सहमति जताई गई कि इस आंकड़े को कम से कम 40-50 प्रतिशत तक ले जाने की जरूरत है। एहतियाती खुराक लेने के योग्य कुल 1.33 करोड़ लाभार्थियों में से 20 सितंबर तक केवल 31.49 लाख (24 प्रतिशत) लोगों ने ही खुराक ली। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 20 सितंबर तक 18 से 59 वर्ष की आयु के कुल 1.14 करोड़ लाभार्थी एहतियाती खुराक लेने के योग्य हैं लेकिन केवल 21.21 लाख लोगों ने ही खुराक ली।

साठ साल से अधिक उम्र के 13.20 लाख लाभार्थी टीके की खुराक लेने के योग्य हैं और इनमें से 6.33 लाख लोगों ने एहतियाती खुराक ली है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों में से 61 प्रतिशत ने एहतियाती खुराक ली है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article