Online Shopping: देश में त्योहारी सीजन के दौरान इतने अरब डॉलर की हुई ऑनलाइन बिक्री, रेडसीर ने किया खुलासा..

Online Shopping: देश में त्योहारी सीजन के दौरान इतने अरब डॉलर की हुई ऑनलाइन बिक्री, रेडसीर ने किया खुलासा.. Online Shopping: sales of so many billion dollars during the festive season in the country, Redseer revealed ..

Online Shopping: देश में त्योहारी सीजन के दौरान इतने अरब डॉलर की हुई ऑनलाइन बिक्री, रेडसीर ने किया खुलासा..

नई दिल्ली। देश में त्योहारी सीजन के दौरान ऑनलाइन मंचों पर 9.2 अरब डॉलर (करीब 65 हजार करोड़ रुपये) की बिक्री हुई, जो पिछले वर्ष के त्योहारी सीजन में हुई कुल ऑनलाइन बिक्री से 23 प्रतिशत अधिक है। सलाहकार कंपनी रेडसीर ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रेडसीर ने इस साल पूरे त्योहारी सीजन के दौरान ऑनलाइन मंचों से 9.6 अरब डॉलर का सकल माल मूल्य (जीएमवी) मिलने का अनुमात जताया है। इससे पिछले वर्ष यह 7.5 अरब डॉलर था।

रेडसीर ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘‘नए मॉडलों की पेशकश और आसान वित्त विकल्पों से मोबाईल ऑनलाइन मंचों पर इस बार भी सबसे अधिक बिकने वाली उत्पाद श्रेणी बनी रही। इस श्रेणी का कुल जीएमवी में एक तिहाई से अधिक का योगदान रहा।’’ इसी तरह कोविड-19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन के कई महीनों के बाद लोगों ने अब घरों से निकलना शुरू कर दिया है, जिससे फैशन श्रेणी में ऐसा सुधार पहले कभी नहीं देखा गया। वही दूसरी तरफ इस वर्ष घरेलू साज-सज्जा और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी श्रेणियों में धीमी वृद्धि देखी गई।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article