/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Chhindwara-News-1-1.webp)
हाइलाइट्स
ऑनलाइन गेम ने ली महिला की जान
आंगनवाड़ी सुपरवाइजर ने कर्ज लेकर हारे लाखों रुपए
फांसी लगाने से पहले पति को वॉट्सएप पर भेजा सुसाइड नोट
Chhindwara News: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से सुसाइड मामले में बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक आंगनवाड़ी सुपरवाइजर ने फांसी लगाकर जान दे दी।
बता दें कि महिला ने होम लोन चुकाने के लिए ऑनलाइन गेम खेलना शुरू किया था। इसके चक्कर में रिश्तेदारों से और 5 लाख रुपए का कर्ज लेना पड़ा था।
लाखों रुपए हारने के बाद महिला ने आत्महत्या कर ली। साथ ही सुसाइड नोट भी छोड़ा है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1800085917576946100
बच्चों को कमरे में बंद करने के बाद लगाई फांसी
छिंदवाड़ा के चटुआ की रहने वाली सरला सल्लाम उम्र 38 साल महिला बाल विकास विभाग के जुन्नारदेव मे सुपरवाइजर थी।
महिला के पति हरिराम उम्र 45 साल सरकारी स्कूल में टीचर हैं। आपको बता दें कि शनिवार को वे स्कूल में थे।
इसी दौरान सरला ने अपने दोनों बच्चों को कमरे बंद करके दूसरे कमरे में जाकर फांसी लगा ली।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
ऑनलाइन गेम में हारे लाखों रुपए
जुन्नारदेव थाना TI के मुताबिक, सरला ने 2022 में होम लोन लिया था। मामले की शुरुआती जांच की गई तो सामने आया कि सरला ऑनलाइन गेम में लाखों रुपए हार गई थी।
ऐसा बताया गया कि सरला करीब 2 लाख रुपए गेम में हारी थी। गेम में पैसे हारने के बाद काफी तनाव में थी। जिसके चलते उसने ये कदम उठाया।
फांसी लगाने से पहले पति को वॉट्पएप किया सुसाइड नोट
सरला ने फांसली लगाने से पहले सुसाइड नोट को लिखकर अपने पति को वॉट्सएप पर भेजा। पति स्कूल में ड्यूटी (Chhindwara News) पर थे।
जैसे ही उनके पास वॉट्सएप पर सुसाइड नोट आया तो वे तुरंत घर पर आए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। बता दें कि सरला की 15 साल की बेटी और 8 का बेटा है।
मोटी रकम जीतने की उम्मीद में हारी लाखों रुपए
सरला को ऑनलाइन गेम से उम्मीद थी कि वो मोटी रकम जीतेगी। इसी उम्मीद में वो लाखों रुपए हारती चली गई।
लगातार हारने पर सोचती की हारी हुई रकम दोबारा जीत जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
लाखों हारने के बाद उन्होंने रिश्तेदारों से भी कर्ज लिया था। इसके बावजूद लगातार हारती चली गई।
ये खबर भी पढ़ें: MP में उपचुनाव: छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट पर इस तारीख को होगा मतदान, चुनाव आयोग ने की घोषणा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us