Online Fraud : मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली क्षेत्र में एक युवती ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई। वार्ड क्रमांक 8, मंदिर रोड निवासी युक्ति वासवानी के साथ यह साइबर ठगी की घटना तब हुई जब एक अज्ञात कॉलर ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर उनके HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के बहाने संपर्क किया।
कैसे हुई ठगी?
युवती युक्ति वासवानी के मुताबिक, उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आया जिसमें कॉलर ने खुद को HDFC बैंक शहडोल ब्रांच का अधिकारी बताया। कॉलर ने कहा कि उनका क्रेडिट कार्ड सक्रिय नहीं है और यदि इसे जल्द एक्टिवेट नहीं किया गया तो कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा। कॉलर के विश्वास दिलाने के बाद युवती ने बताए गए निर्देशों का पालन किया।
कॉलर ने कार्ड एक्टिवेट करने के नाम पर युवती से कुछ गोपनीय जानकारी साझा करने के लिए कहा, जिसमें कार्ड नंबर, OTP और अन्य संवेदनशील विवरण शामिल थे। प्रक्रिया पूरी करने के बाद कॉलर ने बताया कि पिन कुछ दिनों में मेल के जरिए भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें..मध्यप्रदेश में आयकर विभाग: ने पकड़ी नए तरह की टेक्स चोरी,फ़र्ज़ी रिफंड क्लेम के नाम 15 करोड़ का फर्जीवाड़ा का हुआ पर्दाफ़ाश
सामने आया ठगी का सच
अगली सुबह युक्ति ने जब कस्टमर केयर से संपर्क कर अपने क्रेडिट कार्ड के पिन के बारे में जानकारी ली तो बैंक ने चौंकाने वाली जानकारी दी। उनके खाते से ₹24,563.75 की राशि निकाली जा चुकी थी, जिसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। इस बात का पता चलते ही युवती ने तुरंत बैंक और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस जांच में जुटी
साइबर ठगी के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की तह तक जाने के लिए संबंधित बैंक से भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस साइबर सेल की मदद से कॉलर की पहचान और ठगी के तरीके का पता लगाने में जुटी है।
पुलिस का कहना है, “शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। तकनीकी जांच के जरिए ठगों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जाएगी।”
बैंक ने दी सहायता का आश्वासन
एचडीएफसी बैंक प्रशासन ने पीड़िता को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। बैंक अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के मामलों से बचने के लिए ग्राहकों को कभी भी अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, OTP, या बैंक से संबंधित संवेदनशील जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा नहीं करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें.. इंदौर से प्रयागराज पहुंचना हुआ आसान, बुकिंग हुई शुरू, जानिए किराया व शेड्यूल
महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज है। इंडिगो एयरलाइंस ने 5 से 14 फरवरी के बीच इंदौर से प्रयागराज के बीच स्पेशल फ्लाइट संचालित करने का फैसला लिया है। फ्लाइट प्रयागराज से दोपहर में इंदौर आकर वापस जाया करेगी।पूरी खबर पढ़े