Indore News: ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला, युवती से यूपीआई के माध्यम से करवाया ट्रांजेक्शन

युवती की शिकायत पर भावरकुआ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।पैसे मिलने के बाद बदमाश ने रिस्पांस करना बंद कर दिया।

Ponzi Scam: चीनी नागरिक गुआनहुआ वांग के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी, BOI ने उठाया सख्त कदम

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में ऑनलाईन धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक ऐसा ही मामला भावरकुआ क्षेत्र से सामने आया है। जिसमें एक युवती को झांसा देकर लड़की के नाम से इंस्टाग्राम आईडी बना कर बिट क्वाइन में इन्वेस्ट करने के लिए कहा युवती ने यह बात मान ली और वह  धोखाधड़ी का शिकार गई है।

आरोपी की तलाश जारी

युवती की शिकायत पर भावरकुआ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।पैसे मिलने के बाद बदमाश ने रिस्पांस करना बंद कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

इंस्टाग्राम पर हुई बातचीत

आपको बता दें पूरा मामला इंदौर के भावरकुआ थाना क्षेत्र का है। यहां पर रह कर कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रही युवती को एक बदमाश ने इंस्टाग्राम पर लड़की आध्या मलीक के नाम से आईडी बना कर शुरू में बात की।

92 हजार रुपए की ठगी

फिर बिट क्वाइन को बहुत सस्ते दाम में खरीदारी करवा देंगे ओर आपका इन्वेस्टमेंट कराएंगे,इस प्रकार से  यूपीआई के माध्यम से युवती से 92 हजार रु का ट्रांजेक्शन बदमाश ने अपने खाते में करा दिया।

ये भी पढ़ें

Asia University Ranking 2023: एशिया के टॉप 200 यूनिवर्सिटीयों से JNU बाहर, IISC का भी खिसका रैंक, देखें लिस्ट

Assam Flood: असम में बाढ़ की स्थिति अब भी गंभीर, इतने लोग प्रभावित

SAFF Championship 2023: नेपाल को 2-0 से हराकर भारत सेमीफाइनल में, जानें विस्तार से

Emergency in India: आज ही के दिन लगा था देश में आपातकाल, छिन गई थी लोगों की स्वतंत्रता

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article