Online Food Order: डिस्काउंट देख आता है लालच, तो हो जाएं सावधान! इस लापरवाही के चलते लग सकता है लाखों का चूना

Online Food Order: डिस्काउंट देख आता है लालच, तो हो जाएं सावधान! इस लापरवाही के चलते लग सकता है लाखों का चूना Online Food Order: Greed comes after seeing the discount, so be careful! Due to this negligence, lakhs of rupees may be lost.

Online Food Order: डिस्काउंट देख आता है लालच, तो हो जाएं सावधान! इस लापरवाही के चलते लग सकता है लाखों का चूना

औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर के एक प्रसिद्ध रेस्तरां से ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने के दौरान एक शख्स के साथ कथित रूप से 89 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि इस बाबत एक शिकायत मिली थी जिसके आधार पर मंगलवार को एमआईडीसी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और सूचना और प्रौद्योगिकी कानून की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना सितंबर की है जब औरंगाबाद शहर के नरेगांव निवासी 41 वर्षीय बाबासाहेब थोम्ब्रे ने सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन देखा जिसमें खाने पर छूट की पेशकश की जा रही थी।उन्होंने कहा कि इश्तिहार शहर के एक प्रसिद्ध रेस्तरां का था जो एक की कीमत पर दो व्यंजन की पेशकश कर रहा था। अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति ने खाना ऑर्डर किया और अपने क्रेडिट कार्ड का ब्यौरा साझा किया और इसके बाद 89 हजार रुपये उसके बैंक खाते से कट गए। उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article