Online Food Delivery: अब आप की जेब और होगी ढीली, ऑनलाइन खाना मांगना होगा महंगा!

नई दिल्ली। अगर आप भी ऑनलाइन फ़ूड के दीवाने हैं तो पहले ये Online Food Delivery खबर ध्यान से पढ़ लें क्योंकि आने वाले दिनों में फूड डिलिवरी महंगी हो सकती है। दरअसल, जीएसटी काउंसिल की होने वाली बैठक में इस पर विचार किया जाएगा।
बता दें कि, फूड डिलिवरी एप्स को कम से कम 5 फीसदी जीसएटी के दायरे में लाने के लिए कमिटी के फिटमेंट पैनल ने सिफारिश की है। ऐसे में Swiggy, Zomato से ऑनलाइन खाना मंगाना महंगा हो सकता है। इसके साथ ही, शुक्रवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी Online Food Delivery काउंसिल की मीटिंग होनी है। इस मीटिंग में कई मुख्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।
सूत्रों की मानें तो, फिलहाल की स्थिति में सरकार Online Food Delivery को टैक्स में 2 हजार करोड़ रुपये के नुकसान हो रहा है। इसके अलावा जीएसटी काउंसिल के फिटमेंट पैनल ने सिफारिश की है कि फूड एग्रीगेटर को ई-कॉमर्स ऑपरेटर माना जाए।