हाइलाइट्स
-
चयनित आवेदक 9 मार्च तक कर सकेंगे कार्यभार ग्रहण
-
दस्तावेजों के सत्यापन के बाद आवंटित होंगे स्कूल
-
आवंटित जिलों में होगा दस्तावेजों का सत्यापन
रायपुर। Teacher Direct Recruitment: छत्तीसगढ़ में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सहायक शिक्षकों की आज दोपहर 12 बजे तक ऑनलाइन काउंसलिंग की गई।
कल यानी 7 मार्च को आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। सहायक शिक्षक की सीधी भर्ती के लिए विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
बता दें कि शिक्षक सीधी भर्ती (Teacher Direct Recruitment) 2023 में सहायक शिक्षक पद के लिए आवेदकों से ऑनलाइन काउंसलिंग 5 मार्च सुबह 11 बजे से शुरू की गई। जो कि 6 मार्च को दोपहर 12 बजे तक स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन की गई।
अब लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा कल यानी 7 मार्च 2024 को उनके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
डीईओ कार्यालय में होगा सत्यापन
लोक शिक्षण संचालनालय ने जानकारी दी है कि सहायक शिक्षक सीधी भर्ती (Teacher Direct Recruitment) काउंसलिंग प्रक्रिया के चौथे चरण के दस्तावेज सत्यापन में 1348 आवेदकों को शामिल किया गया है।
इन आवेदकों को स्कूलों का आवंटन करने की प्रक्रिया जल्द पूरी कर दी जाएगी। इसके बाद इन्हें जिला भी आवंटित कर दिया जाएगा। इसके बाद सभी आवेदक संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचेंगे।
जहां 7 मार्च को दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद पात्र पाए जाने पर स्कूलों का आवंटन किया जाएगा।
पात्र आवेदकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
कल दस्तावेजों के सत्यापन के बाद पात्र अवेदकों का चयन किया जाएगा। इसके बाद उन्हें नियुक्ति (Teacher Direct Recruitment) पत्र प्रदान किया जाएगा।
ये संबंधित जिले के डीईओ कार्यालय में 9 मार्च तक कार्यभार ग्रहण कर सकेंगे। इसके बाद नवनियुक्त शिक्षक आवंटित किए गए स्कूलों में कार्यभार ग्रहण करेंगे।
संबंधित खबर: CG Shikshak Bharti: प्रदेश में होगी 33 हज़ार शिक्षकों की भर्ती, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दिए निर्देश
बच्चों को मिलेंगे नए टीचर
छत्तीसगढ़ के स्कूलों में अभी बच्चों को पढ़ाने के लिए पर्याप्त टीचर उपलब्ध नहीं है। इसको लेकर वर्ष 2023 में भर्ती (Teacher Direct Recruitment) निकाली गई थी। अब छत्तीसगढ़ के एक हजार से ज्यादा स्कूलों को टीचर मिल जाएंगे। आने वाले शैक्षणकि सत्र में बच्चों का संवाद नए टीचरों के साथ होगा।