Online Classes : अभिभावकों को झटका, खुलेंगे स्कूल, बंद होंगी ऑनलाइन क्लासेस!

Online Classes : अभिभावकों को झटका, खुलेंगे स्कूल, बंद होंगी ऑनलाइन क्लासेस! online-classes-shock-to-parents-schools-will-open-online-classes-will-be-closed

Online Classes : अभिभावकों को झटका, खुलेंगे स्कूल, बंद होंगी ऑनलाइन क्लासेस!

भोपाल। प्रदेश सरकार जल्द ही अभिभावकों को बड़ा झटका देने वाली है। जानकारों की मानें तो शिवराज सरकार अभी तक चल रही ऑनलाइन क्लासेस बंद करके आफलाइन कक्षाएं शुरू करने की तैयारी में है। इसी के साथ अभिभावकों की चिंता भी बढ़ना लाजमी है। भले ही कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ी हो लेकिन अभी यह पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। हालांकि शीघ्र ही कोरोना के प्रकरणों की समीक्षा कर निर्णय लिया जा सकता है।

50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल रहे हैं स्कूल
जैसा कि आपको पता है कि वर्तमान में कक्षा 1 से 12 तक की सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोली जा रही हैं। ऑनलाइन के साथ—साथ आफलाइन ​कक्षाएं भी संचालित की जा रही हैं। जो बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं वे ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं। जानकारों का मानना है कि इससे छात्रों की पढ़ाई बहुत हद तक प्रभावित कर रही है। कोरोना के प्रकरण कम होेने के चलते पूरी क्षमता के साथ स्कूल खोले जाने पर विचार किया जा रहा है। राज्य मंत्री स्कूल शिक्षा विभाग इंदर सिंह परमार द्वारा मीडियों को दी जानकारी के अनुसार दीपावली के बाद कोरोना के प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद आफलाइन क्लासेस को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article