MP NEWS: प्याज सड़क पर फेंकना पड़ रहा है! खंडवा में युवा किसान ने विधायक से किया सवाल

MP NEWS: प्याज सड़क पर फेंकना पड़ रहा है! खंडवा में युवा किसान ने विधायक से किया सवाल

मध्य प्रदेश के खंडवा में प्याज किसानों का गुस्सा खुलकर सामने आया है... दरअसल, बमनगांव आखई गांव में हुए भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान एक युवा किसान ने महिला विधायक कंचन तनवे को सरेआम खरी-खोटी सुना दी.... युवा किसान ने नाराज़गी जताते हुए कहा — “हमें अपनी प्याज सड़क पर फेंकनी पड़ रही है, भेड़ों को खिलानी पड़ रही है... और आप क्या कर रही हैं?” इस दौरान मंच पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए, वहीं बीजेपी जिलाध्यक्ष ने युवक से माइक छोड़ने की अपील करते दिखें..... बता दे की खंडवा के किसान इन दिनों प्याज के गिरते दामों से बेहद परेशान हैं..... उनका कहना है कि बाजार में इतना कम भाव मिल रहा है कि लागत मूल्य तक नहीं निकल पा रहा.....किसानों ने कई बार प्रदर्शन और ज्ञापन दिए, लेकिन अब तक कोई ठोस राहत नहीं मिली। यही वजह है कि किसानों का गुस्सा अब जनप्रतिनिधियों पर खुलकर फूटने लगा है.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article