Onion Price Hike : 900 रूपये किलो हो गई प्याज, शुरू हुई प्याज की तस्करी

Onion Price Hike : 900 रूपये किलो हो गई प्याज, शुरू हुई प्याज की तस्करी Onions are being sold for Rs 900 a kilo in the Philippines smuggling has started vkj

Onion Price Hike : 900 रूपये किलो हो गई प्याज, शुरू हुई प्याज की तस्करी

Onion Price Hike : भारत समेत दुनिया के ऐसे कई देश हैं जो इस वक्त महंगाई की मार से जूझ रहे है। फिलीपींस देश के तो हालात ऐसे है कि यहां महंगाई आसमान छूने लगी है। यहां प्याज के दाम इतने तेज हो गए है कि चिकन से महंगी प्याल मिल रही है। फिलीपींस में प्याज के दाम तीन गुना महंगे हो गए है।

खबरों के अनुसार फिलीपींस में एक किलो प्याज 900 रुपए में मिल रही है। यानि चिकन से महंगी प्याज के दाम हो गए है। देश में चिकन के दाम 325 रुपए है, लेकिन चिकन में डलने वाली प्याज 900 रूपये किलों मिज रही है। प्याज के इतने दाम के चलते देश में प्यज की तस्करी होने लगी है।

चीन से हो रही तस्करी

खबरों के अनुसार फिलीपींस में प्याज के दाम तेज होने के चलते यहां प्याज की तस्करी होने लगी है। बीते दिनों चीन से प्याज तस्करी करके लाई गई थी जिसे कस्टम अधिकारियों ने जब्त की है। बताया जा रहा है कि जब्त प्याज चीन से पेस्ट्री के डिब्बों में रखकर भारत लाई जा रही थी। बीते साल दिसंबर में भी कस्टम अधिकारियों ने क्लोथिंग शिपमेंट में छिपाकर लाई जा रही करीब ढाई करोड़ रुपए की प्याज जब्त की थी।

प्याज की फसल तबाह

आपकों बता दें कि फिलीपींस में बीते साल कई तूफानों के चलते प्याज की फसल तबाह हो गई थी। जिसके बाद से देश में प्याज की किल्लत जारी है। बता दें कि फिलीपींस में प्याज की काफी डिमांड रहती है, इसी के चलते प्याज के दाम आसमान छूने लगे है। प्याज के दामों को देखते हुए फिलीपींस सरकार ने 21 हजार टन प्याज आयात करने के फैसले को मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article