(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के विकास को अब कोई नहीं रोक सकता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जिले के कलेक्टर किशोर कन्याल ने कई विकास कार्यों को पूरा कराने के लिए कमर कस ली है। मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि जिले में प्याज का प्रोसेसिंग प्लाट, सीएम राईज विद्यालय में 1000 लोगों की संख्या में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए ऑडिटोरियम बनाने, शाजापुर के लिए जिला जेल के सामने नवीन बस स्टैण्ड निर्मित करने से लेकर कई मुद्दे है जिसे पूरा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें… Gwalior: यूनिवर्सिटी में रैगिंग का शिकार हुआ थर्ड सेमेस्टर का छात्र, अधिकारी ने दिया कार्रवाई का भरोसा
एबी रोड पर ब्लैक स्पॉट पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने लिए किया जाएगा कार्य
कलेक्टर कन्याल ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा एबी रोड के दोनों ओर 100 मीटर में पेवर्स लगाए जाएंगे। इसके लिए स्वैच्छा से व्यापारियों एवं अन्य सक्षम लोग आर्थिक रूप से सहयोग कर सकते हैं।
प्याज प्रोसेसिंग प्लांट
जिले में प्याज का उत्पादन अत्यधिक होता है। इस वजह से जिले में प्याज का प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जाएगा जिससे युवाओं को रोजगार मिलने के साथ किसानों को भी अपनी प्याज की उपज का फायदा मिलेगा।
यह भी पढ़ें… CG Jagdalpur News: इस बार मानसून भी नहीं रोक पाएगा सुरक्षा बल के जवानों के कदम
आवारा-पशुओं को गौशालाओं में रखा जाएगा
कलेक्टर कन्याल ने आगे कहा कि बाहर घूमने वाले आवारा-पशुओं को गौशालाओं में रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश राजपत्र 01 नवम्बर 2022 अनुसार, मवेशियों अथवा अन्य पशुओं को सार्वजनिक सड़कों अथवा स्थानों पर छोड़ने या फिर बांधने पर 1000 रूपये का जुर्माने से दण्डित किया जाएगा।
इसके साथ ही कलेक्टर कन्याल ने जिले में खेल मैदान, ओपन जिम, बस स्टेण्ड पर साईन बोर्ड लगाने, वाहन पार्किंग, ट्रांसपोर्ट नगर, पेयजल एवं गर्ल्स कॉलेज में वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय शासन स्तर से प्रारंभ करने, पर्यटन योग्य स्थलों सहित विभिन्न गतिविधियों को लेकर चर्चा की।
शाजापुर ने हासिल की कई उपलब्धियां
कलेक्टर कन्याल ने बताया कि प्रदेश में जिला जनसेवा अभियान के प्रथम चरण में द्वितीय स्थान पर रहा था। इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग की लाड़ली बहना योजना डीबीटी सक्रियता में द्वितीय, राजस्व विभाग की मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (पटवारी सत्यापन) में प्रथम, भू अभिलेख डाटा परिमार्जन में प्रथम, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (बैंक खाता आधार लिंकिंग) में चौंथा स्थान हासिल किया।
वहीं, पीएम किसान ईकेवायसी में सातवें, पीएसम किसान लेण्ड रिकॉर्ड लिंकिंग में तृतीय, पीएम किसान योजना अंतर्गत आईपीपीबी में एकाउंट खोलने में तृतीय, शासकीय विद्यालयों के कक्षा 1 से 8वी तक के नामांकन में द्वितीय तथा शासकीय एवं अशासकीय में तृतीय तथा सीएम हेल्पलाइन माह मई में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में चतुर्थ स्थान पर रहा है।
यह भी पढ़ें… The Great Awadhi Biryani Festival: क्या आप है लजीज बिरयानी के शौकीन, यहां उठाएं स्वादिष्ट जायके का लुत्फ