Onion Price Crash: MP की मंडियों में प्याज की कीमतें 250 रुपये क्विंटल तक गिरीं, किसान बोले- लागत भी नहीं निकल रही

Onion Price Crash: मध्य प्रदेश की मंडियों में प्याज की कीमतें रिकॉर्ड स्तर तक गिरीं। किसानों को 250 रुपये क्विंटल तक का भाव मिल रहा है, जिससे लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है। जानिए हर मंडी का ताजा रेट। mp-mandi-onion-price-crash-2025

Onion Price Crash

Onion Price Crash

Onion Price Crash (31 मई 2025 के अनुसार): मध्य प्रदेश की कृषि मंडियों में प्याज की कीमतें अब तक के सबसे निचले स्तरों पर पहुंच गई हैं। रबी सीजन में बंपर उत्पादन के चलते मंडियों में आवक बहुत ज्यादा है, लेकिन कीमतें किसानों की लागत भी नहीं निकाल पा रहीं। कई जगहों पर प्याज का न्यूनतम भाव 250 रुपये प्रति क्विंटल तक गिर गया है, जो कि ढाई रुपये प्रति किलो से भी कम है।

MP की मंडियों में प्याज की बुरी हालत

मध्य प्रदेश की प्रमुख मंडियों में किसानों को अपने प्याज का सही दाम (Onion Price) नहीं मिल पा रहा है। नीचे दी गई तालिका से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसान किस हद तक परेशान हैं:

मध्य प्रदेश की प्रमुख मंडियों में प्याज के भाव (रुपये प्रति क्विंटल)
मंडीवैरायटीन्यूनतम भावअधिकतम भावमॉडल भाव
देवासअन्य₹250₹1300₹700
गौतमपुराNA₹230₹800₹800
रतलामअन्य₹1133₹1133₹1133
सेंधवालाल₹800₹1500₹1300
सोयतकलाअन्य₹402₹402₹402

इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि देवास और गौतमपुरा जैसे इलाकों में किसानों को बाजार मूल्य से बहुत कम दाम मिल रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो रही है।

बंपर फसल लेकिन भाव ढेर

राज्य के कई किसान संगठनों का कहना है कि मौजूदा कीमतें उनकी लागत का आधा भी नहीं हैं। एक किसान ने कहा - "हमने पूरे सीजन मेहनत की, खाद, बीज, ट्रांसपोर्ट में हजारों खर्च किए। अब मंडी में दाम सुनकर दिल बैठ गया।"

रबी सीजन में हुई भारी बुवाई और मौसम अनुकूल रहने के कारण प्याज का उत्पादन इस बार बहुत अच्छा रहा। लेकिन उत्पादन बढ़ने के बाद सरप्लस आवक के चलते बाजार में कीमतें नीचे आ गईं।

ये भी पढ़ें:  भोपाल में पावर कट: कलेक्ट्रेट, MP नगर सहित कई इलाकों में 1 जून को बिजली गुल, जानें आपके क्षेत्र में कितने घंटे कटौती

उत्तर प्रदेश और गुजरात में भी हालत कुछ ऐसी ही

जहां एमपी और यूपी में किसान प्याज के न्यूनतम दामों (Onion Price) से जूझ रहे हैं, वहीं राजस्थान के डूंगरपुर से एक राहत भरी खबर आई है। यहां प्याज का न्यूनतम भाव ₹2500 क्विंटल और अधिकतम ₹3000 क्विंटल दर्ज हुआ। यह दर बाकी राज्यों की तुलना में काफी बेहतर मानी जा रही है।

प्याज उत्पादक किसानों ने मांग की है कि प्याज पर भी सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) घोषित करे और निर्यात पर लगे प्रतिबंधों को हटाया जाए, जिससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय बाजार से राहत मिल सके।

ये भी पढ़ें:  Miss World 2025 Winner: मिस वर्ल्ड बनीं थाईलैंड की ओपल सुचाता, भारत की नंदिनी गुप्ता टॉप-8 से हुईं बाहर

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article