OnePlus India CEO: नवनीत नाकरा को बनाया गया भारतीय कारोबार का सीईओ, पिछले साल कंपनी में हुए थे शामिल

OnePlus India CEO: नवनीत नाकरा को बनाया गया भारतीय कारोबार का सीईओ, पिछले साल कंपनी में हुए थे शामिल OnePlus India CEO: Navneet Nakra has been appointed as the CEO of the Indian business, joined the company last year

OnePlus India CEO: नवनीत नाकरा को बनाया गया भारतीय कारोबार का सीईओ, पिछले साल कंपनी में हुए थे शामिल

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने बुधवार को कहा कि उसने नवनीत नाकरा को भारत के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और वनप्लस के भारतीय परिचालन क्षेत्र के प्रमुख के रूप में पदोन्नत किया है। एक बयान में कहा गया है कि इस नयी भूमिका के तहत नाकरा कंपनी के कारोबार परिचालन का नेतृत्व करेंगे और भारतीय क्षेत्र के लिए समग्र रणनीति बनाने की जिम्मेदारी लेंगे।

नाकरा पहले भारत में कंपनी के उपाध्यक्ष, मुख्य रणनीति अधिकारी और बिक्री प्रमुख के रूप में कार्यरत थे। नाकरा पिछले साल फरवरी में कंपनी में शामिल हुए थे। वनप्लस के संस्थापक और ओप्पो के मुख्य उत्पाद अधिकारी पेट लाउ ने विश्वास व्यक्त किया कि नाकरा इस क्षेत्र में भविष्य के व्यापार परिचालन को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article