भोपाल: सीएम डॉ. मोहन का रिपोर्ट कार्ड, एक साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड, मिंटो हॉल में कार्यक्रम, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद, समर्पण, सेवा, सुशासन, संस्कृति, त्योहार पर फोकस. सीएम मोहन की बड़ी बातें 1. 10 लाख हेक्टर में सिंचाई हो रही है 2. एमपी को लोगों का विश्वास कायम रख रहे है 3. आने वाले दिनों में चंबल आर्दश क्षेत्र बनेगा 4. एमपी की नदियों को जोड़ने की दिशा में काम 5. जल राशि के मामले में सबसे ऊपर है 6. 7 दिन के भीतर ही हुकमचन्द मिल के मजदूरों की समस्या सुलझा दी 7. BSC एग्रीकल्चर के आधार पर काम का प्रयास 8. PM मोदी की कल्पना पर काम करना है 9. धार्मिक पर्यटन में रोजगार की संभावना
MP WEATHER REPORT: 20 से ज्यादा शहरों में घना कोहरा के साथ 5 जिलों में आज कोल्ड-डे का अलर्ट…
भोपाल: मध्य प्रदेश के 20 से ज्यादा शहरों में घना कोहरा कोहरे के चलते ग्वालियर-चंबल में विजिबिलिटी कम प्रदेश के...