Kulgam Encounter: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकवादी, बरामद हुआ गोला-बारूद

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मंगलवार को एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Kulgam Encounter:  सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकवादी, बरामद हुआ गोला-बारूद

श्रीनगर।   Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मंगलवार को एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में एक सुरक्षा कर्मी भी घायल हो गया।

कश्मीर जोन पुलिस ने दी जानकारी

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘एक आतंकवादी मारा गया। उसकी और वह किस संगठन से जुड़ा था, इसका पता लगाया जा रहा है। उसके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित कई अन्य सामग्री बरामद की गई है। विस्तृत जानकारी जल्द दी जाएगी।’’

सेना के जवानों ने गांव में की घेराबंदी

पुलिस ने उसी समय सेना के जवानों के साथ मिलकर गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। संबधित सूत्रों ने बताया कि तलाशी अभियान रात 11 बजे के करीब शुरु किया गया और जैसे ही जवानों ने कुछ संंदिग्ध मकानों की तलाशी लेते हुए आगे बढ़ना शुरु किया, एक जगह छिपे आतंकियों ने जवानों पर हमला बोल दिया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article