खास मुलाकात में कैलाश विजयवर्गीय, डॉ. मोहन सरकार में मंत्री हैं विजयवर्गीय, विकास करना है, तो जनता को जोड़िए, विकास के लिए जनभागीदारी जरूरी, राजनेता को प्रशासन चलाना आना चाहिए, जो अच्छा काम करे, उसे अप्रिशिएट करें, लोग विरोध करेंगे, काम करते रहें, विरोधी भी आपके साथ जुड़ जाएंगे, खेल ऐसे खेलों, जो शरीर को मजबूत बनाएं, बच्चों ने अब खेलना छोड़ दिया है, कम्प्यूटर और मोबाइल में रहते हैं व्यस्त, बच्चे जरा सी बात में डिप्रेशन में आ जाते हैं, हम दूसरों को डिप्रेशन में डाल देते थे, लोग काम के अलावा दूसरी एक्टिविटी करें, जो क्रिएटिव होता, वो कभी निराश नहीं होता, दुश्मन बने तो खुश होना चाहिए, निराश नहीं, दुश्मन बढ़ें, तो समझो आप सफल व्यक्ति हैं