हरियाणा में अंतर-जातीय विवाह को लेकर एक व्यक्ति की हत्या

चंडीगढ़, दो जनवरी (भाषा) हरियाणा के पानीपत में दूसरी जाति की एक महिला से शादी करने पर एक व्यक्ति की कथित तौर पर उसके साले ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। राज्य में पिछले तीन दिनों में झूठे सम्मान के नाम पर हत्या (ऑनर किलिंग) का यह दूसरा संदिग्ध मामला है।
पुलिस के अनुसार नीरज ने नवंबर में शादी की थी लेकिन महिला का भाई इस विवाह से नाखुश था।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात को शहर के बाजार क्षेत्र में संदिग्ध और उसके रिश्तेदार ने नीरज पर हमला किया। नीरज को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक नीरज के शव पर घाव के कई निशान हैं। पुलिस मामला दर्ज करके संदिग्धों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।
गौरतलब है कि रोहतक में बुधवार को एक युगल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। दोनों ने शादी करने की योजना बनायी थी।
भाषा
राजकुमार देवेंद्र
देवेंद्र