पुणे में 31 दिसंबर को हुए बलात्कार के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

पुणे, दो जनवरी (भाषा) पुणे के खराड़ी में 31 दिसंबर को 20 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
विश्रांतवाड़ी थाने के एक अधिकारी ने कहा कि युवती काम पर अपने घर जा रही थी तभी आरोपी ने उसे रोककर उसके साथ बलात्कार किया, जिसके बाद वह वहां से भाग निकलने में कामयाब रही और पुलिस को इसकी सूचना दी।
उन्होंने कहा, ”आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।”
इस बीच, महाराष्ट्र भाजपा की उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने ट्विटर के जरिये घटना की निंदा की और दावा किया कि यह घटना 31 दिसंबर मध्यरात्रि को उस समय हुई जब राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख पुणे पुलिस के नियंत्रण कक्ष में थे।
उन्होंने कहा, ”महाराष्ट्र में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।”
भाषा
जोहेब माधव
माधव