देश के करोड़ों छात्रों के लिए खुशखबरी: एक सब्सक्रिप्शन पर मिलेगा हर स्टडी मटेरियल, जानें क्या है वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन

nline Study Material; One Nation One Subscription (ONOS) Detailed Explanation. What It Is. केंद्र सरकार ने नवंबर 2024 में 'वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन' (ONOS) योजना को मंजूरी दी है। जिसका उद्देश्य छात्रों को शैक्षणिक संसाधनों तक सामान पहुंच प्रदान करना है

One Nation One Subscription Scheme

One Nation One Subscription Scheme

One Nation One Subscription Scheme: केंद्र सरकार द्वारा 'वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन' (ONOS) योजना की शुरुआत की गई है। जिसका उद्देश्य छात्रों को बड़े शैक्षणिक संसाधनों से स्टडी मटेरियल पहुंचाना है। इस योजना के तहत 1 करोड़ 80 लाख से अधिक छात्रों को लाभ मिलेगा।

1 जनवरी 2025 से इस वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है। योजना के माध्यम से छात्रों को एक बा सब्सक्रिप्शन लेने पर डिजिटल लाइब्रेरी, रिसर्च पेपर्स और स्टडी मटेरियल का इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा यह कदम शिक्षा को सुलभ और किफायती बनाने के सरकार के प्रयास का हिस्सा है , जो देश हर के छात्रों को बड़ा फायदा देगा।

क्या है वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन ?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य हायर एजुकेशन के छात्रों को रिसर्च पेपर और एकेडमिक जर्नल्स तक आसानी से पहुंच प्रदान करना है। वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन" के तहत छात्र और रिसर्चर मुफ्त में 30 से अधिक प्रमुख इंटरनेशनल जर्नल्स और रिसर्च पेपर तक डिजिटल पोर्टल के अध्यम से पहुँच सकेंगे।

इस योजना को सूचना और पुस्तकालय नेटवर्क (INFLIBNET) द्वारा मैनेज किया जाएगा। यह विश्विद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के तहत कार्य करता है। इस पोर्टल पर देशभर के 6,300 से ज्यादा इंस्टीट्यूट को रजिस्टर्ड किया जाएगा।

जिनमें 451 राज्य विश्विद्यालय, 4864 कॉलेज और 172 राष्ट्रीय महत्व के संस्थान (जैसे IIT, NITS) को भी शामिल किया जाएगा। यह पहल छात्रों, शिक्षकों और रिसर्चर को मॉडर्न शैक्षणिक संसाधनों तक पहुंच सुनिश्चित करके उनकी शैक्षणिक प्रगति में मदद होगी।

ये भी पढें: MPESB ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर: प्राइमरी और सेकेंडरी टीचर सिलेक्शन एग्जाम के लिए आवेदन 28 जनवरी से, देखें शेड्यूल

1.8 करोड़ छात्रों को मिलेगा लाभ

इस योजना के तहत 30 मुख्य इंटरनेशनल पब्लिशर्स द्वारा जारी 13,000 से अधिक स्कॉलरली जर्नल्स तक पहुंचने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही STEM यानी साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स) चिकित्सा, सामाजिक विज्ञान, वित्त और लेखा जैसे विषयों में 1.8 करोड़ छात्रों, संकाय सदस्यों और रिसर्चर को सशक्त बनाती है।

टियर 2 और टियर 3 शहरों में संस्थानों के लिए अनुसंधान तक समावेशी पहुंच, जिससे ज्ञान तक समान पहुंच सुनिश्चित हो सके। इसमें प्रमुख प्रकाशकों जैसे Elsevier, Springer Nature और Wiley के जर्नल्स को इस प्रोग्राम के तहत शामिल किया गया है।

आवेदन करने के लिए

आधिकारिक पोर्टल पर जाएं.

अपना अकाउंट बनाएं और ज़रूरी जानकारी भरें.

संस्थान चुनें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें.

पीएम इंटर्नशिप में नया अपडेट: अब सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को भी मिलेगा इंटर्नशिप का मौका, जानें कैसे करें अप्लाई

देश के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए केंद्र की ओर शुरू की गई पीएम इंटर्नशिप योजना में नया अपडेट सामने आया है. बता दें पीएम इंटर्नशिप योजना 23 अक्टूबर को शुरू होते है उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन के जरिए अच्छा रिएक्शन सामने आया था.

publive-image

इस योजना के तहत युवाओं को भारत की 500 प्रमुख कंपनियों में 12 महीने की इंटर्नशिप का मौका देती है। यह योजना उम्मीदवारों को 12 महीनों में व्यावसायिक अनुभव प्रदान करते हैं. जो भविष्य में उनके लिए रोजगार की सम्भावना को और बढ़ाती है.

जिसके अंतर्गत योग्य उम्मीदवारों को हर महीने स्टाइपेंड भी दिया जाता है. इस योजना को अभ्यर्थियों द्वारा अच्छा रिएक्शन मिला लेकिन इन योजना कुछ चीजें सुधार के लिए भी निकली गई हैं. पढें पूरी खबर...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article