One Nation-One Student ID: अब आधार कार्ड की तरह बनेगी छात्रों की यूनिक पहचान, आईडी में होगा पूरा शैक्षणिक डेटा

One Nation-One Student ID: अब आधार कार्ड की तरह बनेगी छात्रों की यूनिक पहचान, आईडी में होगा पूरा शैक्षणिक डेटा

One Nation-One Student ID

One Nation-One Student ID

One Nation-One Student ID: देश में वन नेशन वन आधार कार्ड के बाद अब एक और यूनिक कार्ड बनेगा। यह कार्ड छात्रों के लिए तैयार किया जाएगा। छात्रों के इस यूनिक कार्ड में पूरा शैक्षणिक डाटा रहेगा। इससे छात्र के बारे में उसके स्‍कूल और दस्‍तावेजों की जानकारी इसी कार्ड के माध्‍यम से पता चल जाएगी। ऐसे कार्ड पूरे देशभर में बनाएंगे जाएंगे।

केंद्र सकरार की वन नेशन वन स्‍टूडेंट आईडी कार्ड योजना (One Nation-One Student ID) का इम्‍प्‍लीमेंट छत्‍तीसगढ़ में भी किया जाएगा। प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्‍कूलों में छात्रों के यूनिक आईडी कार्ड बनेंगे। इसकी शुरुआत अक्‍टूबर से की जाएगी। शुरुआत में 12वीं के छात्रों के कार्ड बनेंगे, क्‍योंकि ये छात्र कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए अगले साल स्‍कूल से पास आउट हो जाएंगे।

पहले 12वीं के छात्रों की बनेगी यूनिक आईडी

One Nation-One Student ID

छत्‍तीसगढ़ में वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी (One Nation-One Student ID) स्कूल स्तर पर अक्टूबर से बनना शुरू हो जाएंगे। प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के 57.10 लाख से ज्‍यादा छात्रों का यूनिक आईडी बनेगा। यूनिक आईडी 12 अंक की रहेगी। यह आईडी उसी तरह से काम करेगी जिस तरह से पूरे देश में एक आधार कार्ड काम करता है। पहले 12वीं के छात्रों के यूनिक कार्ड बनेंगे, क्‍योंकि अगले साल ये सभी छात्र कॉलेज में प्रवेश लेने वाले होंगे।

एक क्लिक पर दिखने लगेगा डेटा

यूनिक आईडी में छात्र का पूरा शैक्षणिक डेटा फीड (One Nation-One Student ID) रहेगा। जब भी इस यूनिक आईडी के नंबर को कंप्‍यूटर स्‍क्रीन पर डालकर सर्च करेंगे तो छात्र की पूरी जानकारी स्‍क्रीन पर आ जाएगी। उसका पूरा शैक्षणिक डेटा इसी नंबर से एक बार में ही देख सकेंगे। ये अपार आईडी, आधार कार्ड से लिंक की जाएगी। छात्र के साथ पैरेंट्स और उनके परिजनों का भी आधार इसमें लगेगा।

नोडल अधिकारियों को दी दिल्‍ली में ट्रेनिंग

One Nation-One Student ID

वन नेशन वन स्‍टूडेंट आईडी (One Nation-One Student ID) की तैयारी को लेकर केंद्रीय स्कूल शिक्षा मंत्रालय स्तर पर तेजी से काम किया जा रहा है। केंद्र के द्वारा राज्‍य स्‍तर पर स्‍कूलों में एक साथ इसे लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर 19 से 21 सितंबर तक दिल्‍ली में ट्रेनिंग दी गई। इस ट्रेनिंग में देशभर के स्‍कूल शिक्षा विभाग, समग्र शिक्षा नोडल अधिकारी शामिल हुए। जिन्‍हें इस पूरे प्‍लाने के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी गई।

कलेक्‍टर को बनाया नोडल अधिकारी

इस प्रोजेक्‍ट का नोडल (One Nation-One Student ID) अधिकारी कलेक्‍टर को बनाया है। इसी के साथ ही इस बारे में पालकों को जानकारी देने पेरेंट्स-टीचर मीटिंग आवश्‍यक की गई है। इसी बैठक में पालकों से सहमति पत्र भरवाकर सहमति ली जाएगी। इस यूनिक आईडी का प्रारूप केंद्र के द्वारा राज्य को भेजा गया है। केंद्र के द्वारा शिक्षा विभाग को टारगेट दिया गया है। विभाग के द्वारा दो साल में सभी छात्रों की आईडी जनरेट की जाएगी।

छात्र की यूनिक आईडी से ये होंगे फायदे

One Nation-One Student ID

छात्र अपना दाखिला देश के किसी भी संस्‍थान (One Nation-One Student ID) में लेगा तो उसे परेशानी नहीं होगी। वह स्कूल अपार नंबर के माध्‍यम से पुरानी हिस्ट्री ऑनलाइन देख सकेगा।

इस यूनिक कार्ड से स्‍टूडेंट्स की डुप्‍लीकेसी थम जाएगी। साथ ही शाला त्‍यागी छात्र ट्रैक हो सकेंगे।

इस यूनिक कार्ड से छात्रों को एजुकेशन, लाइब्रेरी, और ट्रेवलिंग के दौरान छात्रों को सब्सिडी भी मिलेगी।

यूनिक आईडी के माध्‍यम से जब छात्र एक स्‍कूल से दूसरे स्‍कूल में प्रवेश के लिए जाता है तो उन्‍हें आसानी होगी। स्‍कूलों के बीच छात्रों के ट्रांसफर में भी सुविधा मिलेगी। दस्‍तावेजों की डिमांड कम हो जाएगी। डिजिटल को भी बढ़ावा मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News: बिलासपुर CIMS के डीन और एमएस सस्पेंड, मरीजों की परेशानी पर भड़के स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल

 आधार की तरह अपार दिया नाम

इस यूनिक का नाम आधार से मिलता जुलता (One Nation-One Student ID) दिया है। ताकि लोगों को इससे जल्‍दी से समझ आए और जुवान पर भी रहे। इसी को ध्‍यान में रखते हुए इसका अपार नाम दिया गया है। APPAR का मतलब (Automated Permanent Academic Account Registry) इसका मतलब है स्वचालित स्थाई शैक्षणिक खाता रजिस्ट्री।

आने वाले शैक्षणिक सत्र में जैसे ही आप स्‍कूल में दाखिला लेंगे, यह आईडी बन जाएगी। इसे सीधे आधार नंबर से लिंक किया जाएगा। यह आईडी पूरी तरह से डिजिटल रहेगी। जिसमें छात्र का पहली कक्षा से लेकर स्‍नातक या इससे आगे की पढ़ाई का पूरा डेटा इसमें अपडेट होता रहेगा। पूरे देश में पढ़ाई के दौरान छात्र की एक ही आईडी रहेगी।

जिला स्‍तर पर दी जाएगी ट्रेनिंग

छत्‍तीसगढ़ समग्र शिक्षा प्रबंध संचालक (One Nation-One Student ID) संजीव झा के द्वारा जानकारी दी गई कि वन नेशन, वन स्‍टूडेंट आईडी प्रोजेक्‍ट की तैयारी शुरू हो गई है। इस प्रोजेक्‍ट आईडी बनाने काम अक्‍टूबर से शुरू हो जाएगा। इस प्रोजेक्‍ट के लिए जिला स्‍तर पर कलेक्‍टर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके लिए शीघ्र ही जिला स्‍तर पर ट्रेनिंग भी शुरू की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: Kawardha Loharidih Murder Case: कवर्धा लोहारीडीह घटना की अब मजिस्ट्रियल जांच, अतिरिक्‍त कलेक्‍टर करेंगे इन्‍वेस्टिगेशन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article