One Nation One Emergency Number : अचानक लग जाए आग तो क्या करें, किन नंबरों से मिलेगी मदद, पढ़ें पूरी जानकारी

One Nation One Emergency Number : अचानक लग जाए आग तो क्या करें, किन नंबरों से मिलेगी मदद, पढ़ें पूरी जानकारीone-nation-one-emergency-number-what-to-do-if-suddenly-there-is-a-fire-in-the-house-or-locality-which-numbers-will-help-read-full-information-pds

One Nation One Emergency Number : अचानक लग जाए आग तो क्या करें, किन नंबरों से मिलेगी मदद, पढ़ें पूरी जानकारी

नई दिल्ली। आपने देखा होगा बारिश Fire Incident और गर्मियों में आगजनी की घटनाएं अधिक आने लगती हैं। हाल ही में दिल्ली के न्यू अशोकनगर स्थित एक इमारत में आग लग गई। पर लोगों की सजगता रहते उस पर काबू पा लिया गया। आए दिन Fire Incident One Nation One Emergency Number दुकान, घरों और मोहल्लों में इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे यूनिवर्सल नंबर। (Fire Incident) इन फायर ब्रिगेड यानि अग्निशमन विभाग (Fire Brigade) की गाड़ी पहुंच जाए तो जान-माल के नुकसान से काफी हद तक बचा जा सकता है। वो इसलिए क्योंकि घटना स्थल पर गाड़ियां जितनी जल्दी पहुंचेगी, घटना में नुकसान की आशंका उतनी ही कम रहेगी।

पुलिस इमरजेंसी होता है नंबर —
आपको बता दें जिस तरह पुलिस की हेल्प के लिए एक इमरजेंसी नंबर 100 होता है। सभी जानते हैं कि इस नंबर पर डायल करने पर आपको पुलिस की मदद मिल जाती है। पर क्या आप जानते हैं कि ऐसे ही फायर बिग्रेड के लिए भी एक यूनिवर्सल नंबर 101 होता है। अगर आप इस नंबर पर कॉल करते हैं तो एक कॉल पर फायर ब्रिगेड की टीम आपके पास पहुंच जाती है।

पूरे देश के लिए एक नंबर —
जानकारी के अनुसार देशभर में आपातकालीन घटनाओं से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने ‘एक देश एक आपातकालीन नंबर’ (One nation One Emergency Number) 112 लॉन्च किया है। आप चाहे देश के किसी भी राज्य या किसी भी शहर में रहते हों। इस नंबर पर डायल करने से आपातकालीन स्थिति में पुलिस, फायर ब्रिगेड और मेडिकल सहायता आपको हर तरीके की मदद मिलेगी। इतना ही नहीं ये सेवा 24/7 मिलेगी। आपको बता दें आप इस आपातकालीन नंबर 112 की सहायता से ऑन द स्पॉट फायर ब्रिगेड, पुलिस और मेडिकल सहायता पा सकते है।

आखिर क्या है 112 नंबर?
आपको बता दें 112 एक यूनिवर्सल आपातकालीन नंबर है, जो इमरजेंसी में अगर कभी कोई दुर्घटना होती है तो इस कंडीशन में आप देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस 112 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। जिससे आप घटना के समय मदद ले सकते हैं। इसके लिए अपने मोबाइल नंबर या फिक्स्ड लैंडलाइन नंबर से कॉल की जा सकती है। इतना ही नहीं इस पर कॉल करने के लिए आपको किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना होगा। ये सुविधा पूरी तरह नि:शुल्क यानि फ्री होती है। साथ ही सबसे अच्छी बात आप जिस राज्य में हैं उस राज्य की भाषा में इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

इमरजेंसी के लिए 112 नंबर ही क्यों —
ये तो सभी जानते हैं किे पुलिस के 100 नंबर, फायर ब्रिगेड के लिए 101 और एंबुलेंस के लिए 102 नंबर पहले से मौजूद है। लेकिन आप ये भी सोच रहे होंगे कि इन सब नंबरों के बावजूद यूनिवर्सल नंबर 112 की क्या जरूरत पड़। तो आपको बता दे वो इसलिए दरअसल, दुनिया के कई देशों में खासकर अमेरिका, कनाडा और यूरोप के देशों में आपातकालीन सेवा के लिए 112 नंबर उपयोग किया जाता है। जिसके चलते ज्यादातर मोबाइल हैंड सेट में 112 नंबर इमरजेंसी कॉल के लिए फीड रहता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ट्राई ने 2015 में 112 नंबर को इमरजेंसी कॉल के लिए अधिकृत किया।

मोबाइल नेटवर्क न होने पर भी लगेगी ये इमरजेंसी काल, बिना बाधा के मिलेगी फायर, पुलिस और मेडिकल की मदद 

आपको बता दें इस 112 एक टोल फ्री नंबर की सबसे अच्दी बात ये है कि इसे किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेशों से अपने मोबाइल फोन से लगाया जा सकता है। यहां तक कि अगर आपके मोबाइल में नेटवर्क उपलब्ध नही है तब भी ये नंबर आपके मोबाइल फोन से आपातकालीन नंबर 112 पर कॉल कर पाएंगे। सबसे अच्छी बात है ये नंबर आपके मोबाइल में पहले से फीड रहता है। इसके लिए आप देश में कहीं भी हों, 112 डायल कर सकते हैं। इसकी खासियत ये है कि इससे डायल करने से भी कॉल वहीं पहुंचता है, जहां 101 डायल करने पर पहुंचेगा। यानि आपकी कॉल सीधे फायर ब्रिगेड के पास पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article