वन नेशन वन इलेक्शन एमपी BJP की प्रदेश स्तरीय टीम गठित: इंदौर महापौर बने सह संयोजक, रिटायर्ड जस्टिस आर्य बने संयोजक

One Nation One Election MP Team: वन नेशन वन इलेक्शन प्रदेश स्तरीय टीम गठित: इंदौर महापौर बने सह संयोजक, रिटायर्ड जस्टिस आर्य बने संयोजक

वन नेशन वन इलेक्शन एमपी BJP की प्रदेश स्तरीय टीम गठित: इंदौर महापौर बने सह संयोजक, रिटायर्ड जस्टिस आर्य बने संयोजक

One Nation One Election MP Team: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हाल ही में 'वन नेशन वन इलेक्शन' की पहल को लेकर राज्य के लिए एक नई समिति का गठन किया है। इस समिति के संयोजक के रूप में रिटायर्ड जज रोहित आर्य को नियुक्त किया गया है। यह समिति आगामी आम चुनावों को लेकर चुनावी प्रक्रिया की समग्रता और सुधार के लिए काम करेगी।

पुष्यमित्र भार्गव को सह संयोजक की जिम्मेदारी

इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव को इस समिति में सह संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भार्गव ने बताया कि विभिन्न राज्यों के लिए इस प्रकार की टोलियां बनाई गई हैं। ये टोलियां जल्द ही दिल्ली में एक संयुक्त बैठक आयोजित करेंगी, जहां वे आगामी कार्ययोजनाओं पर चर्चा करेंगे। इन टोलियों का मुख्य उद्देश्य वन नेशन वन इलेक्शन के बारे में जनजागरूकता फैलाना, जनता से सुझाव लेना और प्रबुद्ध वर्ग के साथ संवाद स्थापित करना है।

'वन नेशन वन इलेक्शन' का उद्देश्य और महत्व
'वन नेशन वन इलेक्शन' का उद्देश्य देश में सभी चुनावों को एक ही समय पर आयोजित करने की योजना है, ताकि चुनावी खर्चों में कमी आए और चुनावी प्रक्रिया को बेहतर तरीके से लागू किया जा सके। इस पहल को लेकर कई स्तरों पर बातचीत और योजना तैयार की जा रही है, जिसमें राज्यों और केंद्र सरकार के अधिकारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

यह भी पढ़ें: CM Mohan का जनता दरबार: नई गाइडलाइन जारी, लोगों की समस्याएं सुनेंगे मुख्यमंत्री, ऐसे करें शिकायत

publive-image

रविवार को बीजेपी ने एक पत्र जारी किया, जिसमें कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वी.डी. शर्मा ने वन नेशन वन इलेक्शन के लिए प्रदेश स्तरीय टोली का गठन किया है। इस टोली के संयोजक के रूप में सेवानिवृत्त न्यायाधीश रोहित आर्य को नियुक्त किया गया है, जबकि महापौर पुष्यमित्र भार्गव को सह संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें:भोपाल में अतिथि शिक्षकों का आंदोलन शुरू: 2023 भर्ती में आरक्षण की मांग को लेकर जुटे, प्रदेशभर से शामिल हुए टीचर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article