मुजफ्फरनगर में कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत

मुजफ्फरनगर, दो जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 83 वर्षीय एक महिला की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 104 हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के 28 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,084 हो गई।
अधिकारी ने कहा कि मुजफ्फरनगर कस्बे की निवासी महिला को रविवार को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उन्होंने कहा कि जिले में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 295 है। इस महामारी से 24 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर अब 7,685 हो गई है।
भाषा जोहेब देवेंद्र
देवेंद्र