/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/helicopter-1.jpg)
जलगांव (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के जलगांव जिले के वडरी तालुका चोपड़ा में शुक्रवार को एक ट्रेनी चार्टर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। गांव से दूर एक खेत में ट्रेनी चार्टर प्लेन क्रैश होकर गिरा है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि तकनीकि खराबी के चलते ये हादसा हुआ है। हालांकि अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। हादसा दोपहर करीब 4 बजे के आसपास हुआ है। हादसे में ट्रेनी चार्टर प्लेन उड़ा रहे शख्स की मौत हुई है। हेलिकॉप्टर प्राइवेट है या सरकारी ये अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वह दुखद दुर्घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हैं। “एक जांच दल को घटनास्थल पर भेजा जा रहा है। दुर्भाग्य से, हमने उड़ान प्रशिक्षक को खो दिया और प्रशिक्षु गंभीर रूप से घायल हो गया। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और प्रशिक्षु के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us