हाइलाइट्स
-
मुरैना के बरेह गांव में चार लोगों ने की फायरिंग
-
फायरिंग में एक बुजुर्ग की मौत हो गई
-
विरोध में ग्रामीणों ने अंबाह-मुरैना रोड पर लगाया जाम
MP News: मुरैना में टेरर टैक्स के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। मुरैना के अंबाह थाना क्षेत्र के बरेह गांव में ऐसे ही एक मामले में मंगलवार, 5 अगस्त को हुई फायरिंग में एक बुजुर्ग की मौत हो गई।
बताते हैं बदमाश जबरन वसूली के लिए धमका रहे थे, इसी दौरान बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिससे बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हैं।
वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। घटना स्थल पर तनाव की स्थिति है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया, लेकिन आरोपितों के मकान तोड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अंबाह-मुरैना रोड पर जाम लगा (MP News) दिया।
धमकाया फिर की गोलीबारी
बरेह गांव में चार आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। आरोपियों ने पहले पीड़ित को धमकाया और फिर रात को गोलीबारी की।
पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया, लेकिन आरोपी के मकान तोड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अंबाह-मुरैना रोड पर जाम लगा (MP News) दिया।
फायरिंग करने से मना किया तो चला दी गोली
अंबाह थाना क्षेत्र के बरेह गांव में प्रदीप सिंह तोमर, रामवरन सिंह तोमर के घर के सामने फायरिंग कर रहा था, जब रामवरन ने रोका तो धमकी देकर चला गया।
देर रात को आरोपी आकर घर के सामने गाली गलौच किया और फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली अधेड़ के सीने में जा लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी फरार हो गए।
पुलिस ने रामवरन के भाई राजवीर तोमर की शिकायत पर आरोपित प्रदीप सिंह तोमर, अमर सिंह तोमर व दो अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज (MP News) किया है।
पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की दोपहर ग्रामीणों ने बरेह गांव पर मुरैना-अंबाह रोड को जाम कर दिया।
ये भी पढ़ें: MP Police का रिश्वतखोर SI गिरफ्तार: सागर में 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया थानेदार, इस काम के लिए मांगे थे पैसे
आरोपियों के मकान तोड़ने की मांग
रामवरन सिंह तोमर का सुबह होने पर पीएम कराया गया। इस बीच स्वजन और ग्रामीणों की मांग थी कि आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके मकानों को तोड़ा (MP News) जाए।
इस मांग को लेकर दोपहर एक बजे के करीब ट्रैक्टर में शव रखकर ग्रामीणों ने बरेह गांव पर अंबाह-मुरैना रोड नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया।
पुलिस एसडीओपी रवि भदौरिया, टीआई और पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन शाम तक ग्रामीण एक ही मांग कर रहे थे कि फायरिंग करने वालों के मकान तोड़े जाएं।